चीन ने GDP आंकड़े जारी करना टाला, वैश्विक मंदी के खतरे के बीच आई घोषणा

इन दिनों चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की पांच साल में एक बार होने वाली अहम बैठक (CPC) चल रही है और देश के बड़े नेता वहां जमा हुए हैं. इस बैठक में चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) को ऐतिहासिक तौर पर तीसरी बार राष्ट्रपति (Xi Jinping) की गद्दी मिलने की उम्मीद है.    

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजिंग के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने घोषणा की है कि आर्थिक आंकड़ों को जारी करना किसी खास कारण के टाला जा रहा है.

चीन (China) ने सोमवार को कहा है कि वो इस हफ्ते जारी होने वाले, तीसरी तिमाही (Q3) के लिए देश की जीडीपी (GDP) के आंकड़े अभी सार्वजनिक नहीं करेगा. इन दिनों चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की पांच साल में एक बार होने वाली अहम बैठक (CPC) चल रही है और देश के बड़े नेता वहां जमा हुए हैं. इस बैठक में चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) को ऐतिहासिक तौर पर तीसरी बार राष्ट्रपति की गद्दी मिलने की उम्मीद है.    
बीजिंग के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने घोषणा की है कि आर्थिक आंकड़ों को जारी करना किसी खास कारण के टाला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आईं थीं कि चीन की अर्थव्यवस्था में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

इससे पहल पहले विश्व बैंक (World Bank) ने कहा था कि ऊंची मुद्रास्फीति, बढ़ रही ब्याज दरें और विकासशील देशों पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy)  खतरनाक मंदी की ओर बढ़ रही है. विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने गुरूवार को आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने वैश्विक विकास के लिए अपने 2023 के विकास के अनुमान को तीन प्रतिशत से घटाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया है वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक मंदी की ओर बढ़ रही है.”

 इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बीच चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर की हो गई थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की चौथी तिमाही में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तीसरी तिमाही के मुकाबले कम रही.

पिछले साल तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत थी. सरकार ने 2021 के लिए छह प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा था, हालांकि इस दौरान चीन ने 8.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल की.

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final: SA को 52 रन से हराकर पहली बार भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन
Topics mentioned in this article