अमेरिकी तेल का यूक्रेन पर हमले में सहयोग देने में इस्तेमाल कर सकता है चीन : रिपब्लिकन सांसद

सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा अहम संपत्तियों की बिक्री का उचित तरीके से प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम से तत्काल इस पर जानकारियां उपलब्ध कराने का आह्वान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के एक समूह ने चिंता व्यक्त की है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाली कंपनी ‘यूनिपेक अमेरिका' को तेल की आपूर्ति करने से चीन इसका इस्तेमाल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को सहयोग देने में कर सकता है.

सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा अहम संपत्तियों की बिक्री का उचित तरीके से प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम से तत्काल इस पर जानकारियां उपलब्ध कराने का आह्वान किया है.

‘निरीक्षण एवं सुधार रैंकिंग' पर सदन की समिति के सदस्य जेम्स कोमर तथा 'नागरिक अधिकार एवं नागरिक स्वतंत्रता रैंकिंग' पर सदन की उपसमिति की सदस्य नैंसी मैस ने कहा, ‘हम लगातार देख रहे हैं कि अमेरिका के ऊर्जा विभाग को सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) से तेल की कमी हो रही है. ऊर्जा विभाग के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने हाल में साइनोपेक की सहायक कंपनी यूनीपेक को तकरीबन 10 लाख बैरल एसपीआर बेच दिया. साइनोपेक चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाली कंपनी है.'

रिपब्लिकन सांसदों ने कहा, ‘राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन के इस सौदे से मिली रकम लेने पर चिंताओं के साथ ही यूनीपेक को तेल बेचने का फैसला परेशान करने वाला है क्योंकि चीनी कंपनियां यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन कर रही हैं. अमेरिकी लोगों को यह आश्वस्त करने के लिए कि बाइडन प्रशासन एसपीआर से अहम संपत्तियों की बिक्री का उचित तरीके से प्रबंधन कर रहा है और चीन को तेल देकर रूस का समर्थन नहीं कर रहा है, हम इस मामले से संबंधित दस्तावेज तथा जानकारियां बताने का आग्रह करते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 EXIT POLL: Voter Turnout से बदल जाएगी बिहार चुनावी जंग की पूरी तस्वीर?
Topics mentioned in this article