Covid पर चीन ने अपने अधिकारी के बयान को किया Censor, किंगदाओ में पांच लाख संक्रमितों का किया था दावा

चीन ने आधिकारिक तौर पर 22 दिसंबर को देश भर में 4,000 से कम नए लक्षण वाले स्थानीय COVID मामलों की सूचना दी. इसके साथ ही बताया कि लगातार तीसरे दिन COVID से कोई नई मौत नहीं हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन ने आधिकारिक तौर पर बताया कि लगातार तीसरे दिन COVID से कोई नई मौत नहीं हुई. 

चीन के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि चीन के एक शहर में हर दिन पांच लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी की इस टिप्पणी को तुरंत ही सेंसर कर दिया गया.

क़िंगदाओ में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित एक समाचार आउटलेट ने शुक्रवार को किंगदाओ नगरपालिका के स्वास्थ्य प्रमुख को यह कहते हुए रिपोर्ट किया कि पूर्वी शहर में एक दिन में "490,000 और 530,000 के बीच" नए कोविड मामले देखे जा रहे हैं.

बो ताओ ने कथित तौर पर कहा, लगभग 10 मिलियन लोगों का तटीय शहर किंगदाओ तेजी से संक्रमित हो रहा है. संक्रमण दर सप्ताहांत में 10 प्रतिशत और बढ़ जाएगी. रिपोर्ट को कई अन्य समाचार आउटलेट्स द्वारा साझा किया गया था, लेकिन मामले के आंकड़ों को हटाने के लिए शनिवार सुबह तक इसे संपादित कर दिया गया.

चीन ने आधिकारिक तौर पर 22 दिसंबर को देश भर में 4,000 से कम नए लक्षण वाले स्थानीय COVID मामलों की सूचना दी. इसके साथ ही बताया कि लगातार तीसरे दिन COVID से कोई नई मौत नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें-

'ताकत' दिखाने दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, 23 km का सफर तय कर पहुंचेंगे लाल किला; इन रूट्स पर जाने से बचें
राहुल गांधी को "क्यों नहीं लगती ठंड"? इस सवाल का कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिया जवाब
बेकाबू हुआ कोरोना : चीन में एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोग हुए संक्रमित 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब