चीन ने कोविड-19 के दो और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी

कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है. उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं (सांकेतिक तस्वीर)
ताइपे:

चीन ने गुरुवार को कोविड-19 के दो और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी और उसके टीकों की संख्या बढ़ गई है. नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनसिनो बायोलोजिक्स और सरकारी कंपनी सिनोफार्म के एक-एक टीके को सशर्त मंजूरी दी. दोनों ही टीके आपात उपयोग मंजूरी के तहत पहले ही लोगों के चुनिंदा समूहों में लगाये जा रहे हैं. चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं.

चीन कोरोना फैलने के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के आंकड़े उपलब्ध कराए : अमेरिका

कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है. उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है. किसी चीनी कंपनी का यह पहला कोविड-19 टीका है जिसकी एक खुराक की ही जरूरत होगी. वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिक्स की सहायक कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि उसका टीका 72.51 फीसद कारगर है.

Video: देस की बात : फिर क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar