चीन ने की कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा

चीन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए. इसके अलावा विभिन्न शहरों में 9,358 ऐसे मामले पता चले हैं जो स्थानीय हैं और लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चीन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:

चीन ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की शुरुआत करते हुए देश में आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि में कटौती की है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू प्रतिबंध हटा दिया है. 

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की नवनिर्वाचित सात सदस्यीय स्थायी समिति की पहली बैठक के बाद नए नियमों की घोषणा की गई. सीपीसी की यह बैठक बृहस्पतिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की. स्थायी समिति सीपीसी का सर्वोच्च नीति-निर्माण और कार्यान्वयन निकाय है.

चीन ने कोविड-19 के मरीजों के निकट संपर्क में आने वाले लोगों की पृथकवास की अवधि को 10 दिन से घटाकर आठ दिन कर दिया है. इसमें व्यक्ति को पांच दिनों तक पृथकवास केंद्र में अनिवार्य रूप से रहना होगा, जिसके बाद तीन दिनों तक घर पर ही उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.

चीन के सरकारी समाचार-पत्र ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ‘‘सर्किट ब्रेकर'' नीति के तहत यदि चीन आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया तो उसे किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

‘‘सर्किट ब्रेकर'' नीति के तहत यदि कोई यात्री आगमन पर कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो चीनी विमानन अधिकारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आगमन पर लंबे समय के लिए निलंबित कर देते हैं.

‘‘सर्किट ब्रेकर'' नीति के कारण कई विमानन कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसी कारण भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान को बहाल करने में रुकावट आ रही थी.

Advertisement

इस बीच, चीन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए. इसके अलावा विभिन्न शहरों में 9,358 ऐसे मामले पता चले हैं जो स्थानीय हैं और लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें -

-- "पूरी तरह अस्वीकार्य" : राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के SC के आदेश पर कांग्रेस
-- केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जजों की नियुक्ति न करने पर जताई नाराजगी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article