चीन के झुहाई शहर में सोमवार रात को एक शख्स ने अपनी कार से स्पोर्ट्स सेंटर में एक्सरसाइज कर रहे लोगों को कुचल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 43 लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, 62 साल का आरोपी तलाक के बाद पत्नी के साथ चल रहे प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर तनाव में था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फैन के कार से एक चाकू भी मिला है. उसके गले पर खुद को चोट पहुंचाने के निशान थे. जब उसे पकड़ा गया तब वह बेहोश था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद से इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है, क्योंकि झुहाई एयरशो मंगलवार से शुरू हो चुका है.पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान केवल उसके उपनाम फैन से की है.पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन ने सोमवार शाम को कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी.
कहां और कब हुआ हमला
घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को एक व्यक्ति को 'सीपीआर' देते हुए देखा जा सकता है.
समाचार ब्लॉगर ली यिंग ने एक वीडियो साझा किया है. ली यिंग सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर टीचर ली के नाम से जाता है. वीडियो में दर्जनों लोग खेल परिसर में दौड़ने वाले ट्रैक पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे.एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है,''मेरा पैर टूट गया.''
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक शी ने अपराधी को कानून के अनुसार सजा देने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: खरगे नहीं बताते उनका घर किसने जलाया...'आतंकी जैसी भाषा' बयान पर योगी ने याद दिलाया हैदराबाद का निजाम