चीन में 21 वर्षीय छात्र ने चाकू से 8 लोगों की हत्या की, 17 को किया घायल

China Stabbing Case: चीन में एक युवक पर ऐसा पागलपन चढ़ा कि उसने 8 लोगों की हत्या कर दी और 11 को घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
China Stabbing Case: चीन के पूर्वी शहर वूशी में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र ने चाकू मारकर आठ लोगों की हत्या कर दी.

China Stabbing Case: चीन में एक खतरनाक कत्लेआम हुआ है. वहां की पुलिस ने एक बयान में कहा है कि चीन के पूर्वी शहर वूशी में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र ने चाकू मारकर आठ लोगों की हत्या कर दी और 17 अन्य लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि ये हमला जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम को हुआ. संदिग्ध को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने इतने लोगों का क्यों कत्ल कर दिया?

यह घटना उस हिट-एंड-रन घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें चीन के दक्षिणी शहर ज़ुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर एक कार चढ़ जाने से पैंतीस लोग मारे गए थे और 43 अन्य घायल हो गए थे.

ये घटना चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा आयोजित झुहाई एयरशो से एक दिन पहले सोमवार को हुई. ड्राइवर की पहचान फैन (62 वर्ष) के रूप में हुई. चीन की पुलिस ने आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे के बाद फैन कोमा में चला गया था. इस वजह से पुलिस हिरासत में होने के बाद भी उसे गिरफ्तार कागजों में नहीं दिखाया गया था. 

पुलिस ने बताया कि अब फैन की जान को खतरा नहीं है, लेकिन उसका इलाज चल रहा है. उस पर चीन के कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. फिलहाल फैन अस्पताल में भर्ती है.

झुहाई के शांग चोंग अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कुछ घायल लोग आए थे, जो उपचार के बाद चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में दर्जनों लोग स्पोर्ट्स सेंटर के रनिंग ट्रैक पर बेसुध लेटे हुए थे.
 

Featured Video Of The Day
Weather: आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से तबाही का मंज़र!| Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon