चिम्पांजी पत्तों से बम करते हैं साफ, सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट पोछने में करते हैं इस्तेमाल- स्टडी

सफाई और हेल्थ से जुड़ीं आदतें सिर्फ इंसानों में नहीं पाई जाती हैं. चिम्पांजी भी रखते हैं खास ख्याल. जानिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की नई रिसर्च में क्या पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिम्पांजी की प्रतिकात्मक फोटो

आप खुद को सफाई पसंद मानते हैं? तो अब एक खबर सुनिए. एक नई स्टडी में पाया गया है कि सफाई और हेल्थ से जुड़ीं आदतें सिर्फ इंसानों में नहीं पाई जाती हैं. शोधकर्ताओं ने पाया है कि चिंपैंजी भी अपने निचले हिस्से यानी बम को साफ करते हैं, पोंछते हैं, एक-दूसरे के घावों की देखभाल करते हैं और यहां तक ​​कि सेक्स के बाद सफाई भी करते हैं. है न कमाल!

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने यह रिसर्च छापी है और ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी रिसर्च में यह बात सामने आई है. वैज्ञानिकों ने पहले ही पाया था कि चिंपैंजी अपने और दूसरों के घावों के इलाज के लिए कीड़ों का उपयोग करते हैं, जबकि ओरंगुटान तो औषधीय गुणों वाले पौधों का रस निकालकर या पत्तियों को चबाकर उनसे घावों का इलाज करते हैं. लेकिन नई रिसर्च में उससे एक कदम और आगे की बात पता चली है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी स्टडी चिम्पांजी में इस तरह के व्यवहार के बारे में ताजा जानकारी प्रदान करती है. इससे पता चलता है कि वे भी अपने घावों पर चबाए गए पौधों के हिस्सों को लगाते हैं. ऐसा पता चला है कि इनके बीच स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की उम्मीद जो पहले लगाई गई थी, सच्चाई उसकी तुलना में अधिक व्यापक हो सकती है.

इस रिपोर्ट के अनुसार इस स्टडी के लेखकों में से एक डॉ. एलोडी फ्रीमैन ने कहा, "हम इंसान खुद को कई अलग-अलग तरीकों से सबसे अलग समझना पसंद करते हैं. और मुझे लगता है कि लंबे समय से, हमने सोचा था कि स्वास्थ्य देखभाल उन तरीकों में से एक है जिसमें हम इंसान विशेष हैं." लेकिन, उन्होंने आगे कहा, नई स्टडी से पता चल रहा है कि इन जंगली जानवरों को पता है कि खुद की देखभाल कैसे करनी है और जब कोई उनमें से बीमार या घायल हों तो अपने स्किल का इस्तेमाल कैसा करना है.

Advertisement

चिम्पांजी सेल्फकेयर के दूसरे काम भी करते हैं, जैसे कि सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को पोंछने के लिए पत्तियों का उपयोग करना. या पत्तियों से ही मल त्याग के बाद अपने बम को पोंछना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah On Sofiya Qureshi: 4 घंटे में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करे: HC | NDTV India
Topics mentioned in this article