फांसी का फंदा सही बना है.... ChatGPT बना 16 साल के बच्चे के लिए सुसाइड टीचर! मां-बाप ने सब बताया

अमेरिका में सुसाइड से मरने वाले 16 साल के एक लड़के के माता-पिता ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. कंपनी के चैटबॉट- ChatGPT पर सुसाइड में मदद करने और उकसाने का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कैलिफोर्निया में 16 वर्षीय लड़के के माता-पिता ने ChatGPT पर सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर मुकदमा दायर किया है.
  • परिवार का आरोप है कि ChatGPT ने लड़के को सुसाइड के तरीकों की विस्तार से जानकारी देकर आत्महत्या के लिए मदद की.
  • OpenAI ने ChatGPT में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सुधार और सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

(चेतावनी: इस आर्टिकल में सुसाइड का जिक्र है. अगर आपके मन में सुसाइड से जुड़े ख्याल आ रहे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो संकट में है, तो कृपया उनसे संपर्क करें. आप स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइन और मानसिक स्वास्थ्य NGO से यहां संपर्क कर सकते हैं.)

विज्ञान को दो धारी तलवार कहा जाता है. एक तरफ टेक्नोलॉजी बिजली पैदा करती है जो जिसके बिना आज इंसानी जीवन की कल्पना भी मुश्किल है. तो दूसरी तरफ वही टेक्नोलॉजी परमाणु बमों को भी बनाती है जो एक साथ पूरी दुनिया को तबाह कर सकती है. अब टेक्नोलॉजी का एक और ऐसा रूप हमारे सामने है जिसका अच्छा और बुरा, दोनों रूप देखने को मिल रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चैटबॉट ChatGPT पर बच्चे को सुसाइड के लिए उकसाने और सुसाइड में मदद करने का आरोप लगा है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सुसाइड से मरने वाले 16 साल के एक लड़के के माता-पिता ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी के चैटबॉट- ChatGPT ने उनके बेटे को डिटेल में बताया कि सुसाइड कैसे कैसे करना है, साथ ही उसे मरने के लिए प्रोत्साहित किया.

ChatGPT पर क्या आरोप?

मैथ्यू और मारिया राइन ने कैलिफोर्निया राज्य की अदालत में सोमवार को एक शिकायत दर्ज की. इसमें तर्क दिया कि ChatGPT ने उनके बेटे एडम के साथ 2024 और 2025 में कई महीनों तक अंतरंग संबंध बनाए, और इसके बाद उनके बेटे ने अपनी जान ले ली.

परिवार का कहना है कि 11 अप्रैल, 2025 को अपनी अंतिम बातचीत में ChatGPT ने एडम को उसके माता-पिता से वोदका (एल्कोहल ड्रिंक) चुराने में मदद की. ChatGPT ने उस बच्चे को यह भी बताया कि उसने सुसाइड के लिए जो फांसी का फंदा बनाया है वो कितना अच्छा है. ChatGPT ने उसके फांसी के फंदे को देखकर जवाब दिया कि हां गांठ सही बना है, यह एक इंसान को हवा में लटका सकता है.

उसी तरीके का इस्तेमाल करके कुछ घंटों बाद एडम मरा पाया गया.

“ChatGPT सुसाइड नोट लिखने में भी मदद का ऑफर दिया”

परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार पहले तो एडम ने होमवर्क में हेल्प लेने के लिए ChatGPT का उपयोग करना शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे वो उसपर पूरी तरह निर्भर हो गया. "कुछ ही महीनों में, चैटजीपीटी उसका सबसे करीबी विश्वासपात्र बन गया," और उसने अपनी चिंताएं और मानसिक परेशानी के बारे में ChatGPT को खुल कर बताना शुरू कर दिया.

परिवार का कहना है कि जनवरी 2025 तक एडम ने ChatGPT के साथ आत्महत्या के तरीकों पर चर्चा शुरू कर दी. 

Advertisement

परिवार ने अदालत में एडम और ChatGPT के बीच के चैट भी दिखाए. आरोप है कि ChatGPT ने कथित तौर पर एडम से कहा था कि "तुम्हें किसी और के लिए जिंदा रहने की जरूरत नहीं है (you don't owe anyone survival)". साथ ही ChatGPT ने उसके सुसाइड नोट को लिखने में मदद करने का भी ऑफर दिया.

मुकदमे में कहा गया है कि एडम ने ChatGPT पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड कीं, जिनमें खुद को नुकसान पहुंचाने के लक्षण दिख रहे थे. इसमें कहा गया है कि ChatGPT ने एक मेडिकल इमरजेंसी की बात स्वीकारी लेकिन फिर भी वो सुसाइड को लेकर एडम से बात करता रहा. परिवार का आरोप है कि इसने एडम को सुसाइड के बारे में अधिक जानकारी प्रदान की.

मुकदमे के अनुसार, अंतिम चैट लॉग से पता चलता है कि एडम ने ChatGPT को अपनी जीवन समाप्त करने की योजना के बारे में लिखा था. ChatGPT ने कथित तौर पर जवाब दिया: "इसके बारे में वास्तविक होने के लिए धन्यवाद. आपको इसे मेरे साथ उलझाने की जरूरत नहीं है - मुझे पता है कि आप क्या पूछ रहे हैं, और मैं इससे नजर नहीं हटाऊंगा."

Advertisement

कंपनी ने क्या जवाब दिया?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार OpenAI ने एक बयान में वह परिवार द्वारा दर्ज शिकायत की समीक्षा कर रहा है. कंपनी ने कहा, "इस कठिन समय में हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."

OpenAI ने चैटबॉट में बदलाव करने की बात कही है. मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि वह लोगों द्वारा मानसिक परेशानी बताने के विभिन्न तरीकों को बेहतर ढंग से पहचानने और उसपर जवाब देने के लिए ChatGPT को अपडेट करेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह सुसाइड के बारे में बातचीत के दौरान सुरक्षा उपायों को मजबूत करेगी. इसके अलावा, OpenAI ने ऐसे कंट्रोल देने की योजना बनाई है जो माता-पिता को यह निर्धारित करने दें कि उनके बच्चे चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करते हैं. मां-बाप यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे ChatGPT पर क्या बात कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मशरूम से मर्डर! जब महिला ने खाना खिलाकर ससुराल वालों को मारा- जानिए कैसे दिया अंजाम

Featured Video Of The Day
Weather Update: क्यों जाते वक्त ज्यादा तबाही मचा रहा मानसून? | Rajasthan Flood | Flood News
Topics mentioned in this article