"ग़ाज़ा में आपके पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते": समाचार एजेंसियों से इज़रायल 

आईडीएफ पत्र में कहा गया, "इन परिस्थितियों में, हम आपके कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं, और आपसे उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का आग्रह करते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
"ग़ाज़ा में आपके पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते": समाचार एजेंसियों से इज़रायल 
(फाइल फोटो)
यरूशलम:

इज़रायल की सेना ने अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों रॉयटर्स और एजेंस फ्रांस प्रेस से कहा है कि वह लगभग तीन सप्ताह से इजरायली बमबारी और घेराबंदी के तहत गाजा पट्टी में काम कर रहे उनके पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है. 

रॉयटर्स के अनुसार गाजा, उग्रवादी समूह हमास द्वारा संचालित एक फिलीस्तीनी क्षेत्र, 7 अक्टूबर से बमबारी की चपेट में है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को गाजा सीमा से इज़रायल में घुसकर लगभग 1,400 लोगों को मार डाला था. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इज़रायली हमलों में लगभग 7,000 लोग मारे गए हैं. 

इज़रायल रक्षा बलों ने इस हफ्ते रॉयटर्स और एएफपी को पत्र लिखकर आश्वासन मांगा था कि गाजा में उनके पत्रकारों को इज़रायली हमलों का निशाना नहीं बनाया जाएगा. 

आईडीएफ के पत्र में कहा गया, "आईडीएफ पूरे गाजा में हमास की सभी सैन्य गतिविधियों को निशाना बना रहा है. लेकिन हमास ने जानबूझकर "पत्रकारों और नागरिकों के आसपास" सैन्य अभियान चलाया है."

आईडीएफ ने यह भी बताया कि हमास के ठिकानों पर उसके उच्च तीव्रता वाले हमलों से आसपास की इमारतों को नुकसान हो सकता है और हमास के रॉकेट मिसफायर भी कर सकते हैं और गाजा के अंदर लोगों को मार सकते हैं.

आईडीएफ पत्र में कहा गया, "इन परिस्थितियों में, हम आपके कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं, और आपसे उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का आग्रह करते हैं."

Advertisement

जब हमास से आईडीएफ के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि उसने गाजा में पत्रकारों के रहने की जगह के पास सैन्य अभियान चलाया है तो उन्होंने  कोई टिप्पणी नहीं की.

यह भी पढ़ें -
-- पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत' शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश पर केरल सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
-- BJP ने फडणवीस की ‘मैं लौटूंगा' टिप्पणी वाला वीडियो पोस्ट किया, महाराष्ट्र में अटकलों का दौर शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article