कनाडा के PM ट्रूडो ने माना प्रवासियों के मुद्दे पर फेल हुई सरकार, इमिग्रेशन पॉलिसी में हुई चूक

कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने हाल में नई नीति की रूपरेखा पेश की थी, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी श्रमिकों सहित अस्थायी आप्रवासियों की संख्या भी 2025 और 2026 में घटकर करीब 4,46,000 रह जाने के आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडाई पीएम ने माना कि उनकी सरकार ने आव्रजन नीति में 'गलतियां' कीं...
ओटावा:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है. इस बीच उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि उनकी सरकार ने इमिग्रेशन पॉलिसी में 'गलतियाँ' की हैं, जिनका फायदा कुछ लोग अपने स्‍वार्थ के लिए उठाते रहे हैं. कनाडा में हो रहे प्रवासियों के शोषण का जिक्र करते हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कुछ लोग नौकरी, डिग्री और नागरिकता का झूठा वादा करके प्रवासियों को ठग रहे हैं. 

कनाडा में 2025 के आम चुनाव से पहले उनकी लिबरल पार्टी की घटती लोकप्रियता के बीच रविवार को पीएम ट्रूडो का बयान आया. प्रधानमंत्री को अपनी नीतियों के कारण देश में आवास की कमी, मुद्रास्फीति और बिगड़ती स्वास्थ्य और परिवहन प्रणालियों के कारण जनता की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी भी उनकी सरकार पर कुप्रबंधन और कनाडाई नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने में विफलता का आरोप लगाती रही है.

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में, ट्रूडो ने कहा, "पिछले दो वर्षों में, हमारी आबादी वास्तव में तेजी से बढ़ी है, बेबी बूम की तरह... फर्जी कॉलेज और संस्‍थान हमारी इमिग्रेशन पॉलिसी का शोषण कर रहे हैं, अपने हितों के लिए. इससे निपटने के लिए हम अगले तीन वर्षों के लिए कनाडा आने वाले आप्रवासियों की संख्या कम कर रहे हैं." उन्होंने अपनी सरकार की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा, "हमने कुछ गलतियां कीं और इसीलिए हम यह बड़ा कदम उठा रहे हैं."

सरकार की नई इमिग्रेशन रणनीति को रेखांकित करते हुए, आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने पिछले महीने कहा था कि कनाडा 2025 में लगभग 3,95,000 स्थायी निवासियों को प्रवेश देगा, जो इस वर्ष अपेक्षित 4,85,000 से लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट है. यह योजना अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी श्रमिकों सहित अस्थायी अप्रवासियों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करती है. 2025 और 2026 में उनकी संख्या घटकर लगभग 4,46,000 होने की उम्मीद है, जो इस वर्ष लगभग 8,00,000 है.

नई नीति में सुझाव दिया गया है कि 2027 तक, कनाडा केवल 17,400 नए गैर-स्थायी निवासियों को स्वीकार करेगा. ट्रूडो ने कहा कि वर्षों से कनाडा की आव्रजन प्रणाली केवल स्थायी आव्रजन पर केंद्रित है, जहां लोग परिवार के साथ कनाडा में बसने के लिए आते हैं और सरकार यह तय करती है कि वह हर साल कितने स्थायी निवासियों को प्रवेश देना चाहती है. हालाँकि, ऐसा करने में यह "अन्य मार्ग - अस्थायी आप्रवासन" से चूक गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय छात्र, अस्थायी कर्मचारी आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- कनाडा: जिस इलाके में रहते हैं भारतीय सिंगर्स, वहां किसने की 100 राउंड फायरिंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान