दोस्त के पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी महिला, अचानक हमला कर गाल से नोंच लिया मांस

केली एलन नाम की एक महिला पर उसके दोस्त के कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके गाल का एक हिस्सा नोचकर खा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला पर कुत्ते के हमले का बेहद बुरा असर पड़ा है.
लंदन:

इंसान और जानवरों का याराना कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले दिनों कुत्ते के हमले की कई घटनाओं ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. यूके के Swansea सिटी की रहने वाली 45 वर्षीय केली एलन भी कुत्ते के खतरनाक हमले का शिकार हो चुकी है, हालांकि अब वो रिकवरी कर रही है. लेकिन उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं और उन पर इस हमले का गहरा असर साफ दिख रहा है. द मेट्रो के अनुसार, यह घटना मार्च में उस वक्त घटी जब वो एक दोस्त के घर गई थी.

एलन के अनुसार, कुत्ते ने उस पर अचानक हमला कर दिया, उसके गाल से मांस का टुकड़ा नोंच लिया. कुत्ता मांस के टुकड़े को खाने लगा. हमले से खुद को बचाने के दौरान एलन की बांह पर भी कुत्ते ने काट लिया. एलन का इलाज मॉरिस्टन अस्पताल में हुआ. जहां उनके चेहरे के घाव को ठीक करने के लिए उसकी गर्दन से त्वचा ग्राफ्ट करके साढ़े पांच घंटे की सर्जरी की गई. 

एलन ने भयानक हमले के बारे में बताते हुए कहा, "मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रही हूं और मैं नींद में रो रही हूं क्योंकि मुझे उसके दांत अपने अंदर महसूस हो रहे हैं. मेरे चेहरे पर एक भयानक निशान रह गया है. इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है.'' चेहरे पर चोट के कारण एलन तनाव, चिंता से जूझ रही है. इससे एलन के नौकरी पर लौटने की उनकी क्षमता पर भी असर पड़ा है.

एलन ने कहा कि मैं एक अकेली मां हूं, और मैं अधिकांश हफ्तों तक अपनी बिजली और गैस का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हूं. एलन वर्तमान में अपनी चोटों और खोई हुई आय के मुआवजे की मांग के लिए कानूनी कार्रवाई कर रही हैं. इस प्रक्रिया में कई साल लगने की उम्मीद है. उनकी बहन द्वारा शुरू किए गए GoFundMe अभियान ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके खर्चों को उठाने में मदद करने के लिए 1,150 पाउंड से अधिक जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें : फर्जी आईडी पर भारतीय सिम विदेश भेजने वाले गिरोह के सदस्य को नोएडा STF ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : युद्ध और सैन्य तनाव से क्षेत्र में किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं : न्यूयॉर्क में बोले ईरान के विदेश मंत्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए