ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पीएम मोदी से यूक्रेन संकट पर रूस से वार्ता करने की अपील करेंगे: रिपोर्ट

फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस सप्ताह के अंत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋषि सुनक और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस से बात करने और युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने का आग्रह करेंगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि सुनक इस सप्ताह के अंत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे.

पिछले अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषि सुनक और पीएम मोदी के जी20 कार्यक्रम से इतर द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है और दोनों देश जिस व्यापार समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें प्रगति पर चर्चा करेंगे. सुनक इस अवसर का उपयोग जी20 नेताओं के साथ रूस के काला सागर अनाज नाकाबंदी को रोकने की दिशा में प्रगति पर चर्चा करने के लिए करेंगे.

ये भी पढ़ें : "आप खुद को अल्पसंख्यक नहीं समझें", प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेशी हिंदुओं से कहा

ये भी पढ़ें : "भारत भविष्य में मेन्युफैक्चरिंग के लिए बहुत अहम देश होगा" : फॉक्सकॉन प्रमुख

Featured Video Of The Day
Moose Wala, Baba Siddique, Salman के घर फायरिंग... Lawrence Bishnoi का अनमोल लाया जा रहा भारत
Topics mentioned in this article