"ब्रिटेन की समस्याएं साल 2023 में नहीं होंगी खत्म, लेकिन..." , नए साल के संदेश में ऋषि सुनक

सुनक ने अपने नए साल के संदेश में वादा किया कि आने वाले महीनों में आर्थिक क्षेत्र में ब्रिटेन सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(फाइल फोटो)
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नए साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को अपने संदेश में देशवासियों को आगाह किया कि ब्रिटेन की समस्याएं 2023 में समाप्त नहीं होंगी. भारतीय मूल के ऋषि सुनक (42), जिन्होंने सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के भीतर उथल-पुथल के बाद अक्टूबर के अंत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था.

उन्होंने अपने संदेश में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास '10 डाउनिंग स्ट्रीट' की सीढ़ियों पर अपने उद्घाटन भाषण को याद करते हुए महत्वपूर्ण चीजों पर ‘अथक' रूप से काम करने के अपने वादे को भी दोहराया. सुनक ने कहा, ‘‘ मैं यह दिखावा करने नहीं जा रहा हूं कि नए साल में हमारी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.''

दरअसल, बीते करीब एक वर्ष से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बेहद कठिन दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, 2023 हमें वैश्विक मंच पर ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर देगा. दुनिया में जहां भी हम स्वतंत्रता और लोकतंत्र को खतरे में देखेंगे हम उसकी रक्षा करेंगे. ''

उन्होंने यूक्रेन में जारी ‘बर्बर' युद्ध को भविष्य की प्रमुख चुनौतियों में से एक करार दिया. ब्रितानी प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ जैसे ही हम एक अभूतपूर्व वैश्विक महामारी से उबरे, रूस ने पूरे यूक्रेन में एक बर्बर और अवैध आक्रमण कर दिया.''

उन्होंने कहा, ‘‘ यूक्रेन युद्ध का दुनिया भर में गहरा आर्थिक प्रभाव पड़ा है, जिससे ब्रिटेन भी अछूता नहीं है. मुझे पता है कि आप में से कई लोगों ने अपने घर और आर्थिक जरुरतों पर इसका प्रभाव महसूस किया है. इसलिए, इस सरकार ने उधारी और कर्ज को नियंत्रण में लाने के लिए कठोर लेकिन निष्पक्ष फैसले लिए हैं. और यह उन फैसलों के कारण है कि हम ऊर्जा बिल की बढ़ती लागत से आर्थिक रूप से सबसे कमजोर लोगों की मदद करने में सक्षम हुए हैं. ''

सुनक ने अपने नए साल के संदेश में वादा किया कि आने वाले महीनों में आर्थिक क्षेत्र में ब्रिटेन सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने यूक्रेन के लिए निरंतर समर्थन का वादा किया और छह मई को महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक को देश के लिए एक एकीकृत शक्ति के रूप में पेश किया.

Advertisement

ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ तीन महीने पहले, मैं डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर खड़ा हुआ और मैंने वादा किया था कि मैं उन चीजों पर लगातार काम करूंगा, जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. तब से, इस सरकार ने अधिक धन राशि, अधिक चिकित्सकों और अधिक नर्स समेत रिकॉर्ड संसाधनों की मदद से हमारी एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) को मजबूत करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है. हम अवैध प्रवासन से भी निपट रहे हैं और अपराधियों को हमारी आश्रय प्रणाली का दुरुपयोग करने से रोक रहे हैं. ''

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG
Topics mentioned in this article