रूस की टेंशन बढ़ा रहा ब्रिटेन, यूक्रेन की सैन्य शक्ति को और बढ़ाएगा, नए सहायता पैकेज का ऐलान

हेली ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिए जाने के तीन साल बाद उनकी गलतफहमियों की गहराई पहले से कहीं अधिक स्पष्ट है, क्योंकि यूक्रेन के बहादुर लोग अपनी अटूट भावना के साथ सभी उम्मीदों को धता बताते रहते हैं. लेकिन वह अकेले नहीं किए जा सकते.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रूस यूक्रेन युद्ध में तबाही का मंजर (फाइल फोटो)
कीव:

ब्रिटेन एक नए सहायता पैकेज के साथ यूक्रेन की सैन्य शक्ति बढ़ाने को तैयार है. एक नए सहायता पैकेज का ऐलान किया गया है. जिसमें नेवल ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली और तोपखाना शामिल हैं. ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हेली ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन के नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभियान ऑपरेशन इंटरफ्लेक्स के तहत यूक्रेनी सैनिकों के लिए प्रशिक्षण 2025 में भी जारी रहेगा, चाहे यूक्रेन की शांति प्रक्रिया में कोई भी प्रगति हो या संभावित युद्ध विराम हो. यूक्रेनी राज्य उक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में हेली ने बुधवार को ये बातें कही.

हेली ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिए जाने के तीन साल बाद उनकी गलतफहमियों की गहराई पहले से कहीं अधिक स्पष्ट है, क्योंकि यूक्रेन के बहादुर लोग अपनी अटूट भावना के साथ सभी उम्मीदों को धता बताते रहते हैं. लेकिन वह अकेले नहीं किए जा सकते.

उन्होंने कहा कि कीव के लिए ब्रिटेन का समर्थन अडिग है और ब्रिटेन हमेशा पुतिन के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. जुलाई में नई लेबर सरकार ने 2030-2031 तक यूक्रेन को प्रति वर्ष 3 बिलियन पाउंड की सैन्य सहायता देने का वादा किया था. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए पैकेज में यूक्रेन की नौसेना को मजबूत करने के लिए उपकरणों के लिए 92 मिलियन पाउंड शामिल होंगे, जिसमें छोटी नावें, टोही ड्रोन और बिना चालक वाले सतह के जहाज शामिल हैं.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी कि मुताबिक उन्होंने कहा कि यूक्रेन में एक अंतरराष्ट्रीय शांति सेना की तैनाती के लिए ब्रिटिश सहयोग की संभावना पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना जल्दबाजी होगी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि हेली बुधवार को पहले कीव पहुंचे और उसी दिन यूक्रेनी रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने, तोपखाने के गोला-बारूद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और संयुक्त रक्षा परियोजनाओं की खोज के बारे में हेली से बात की थी.

उन्होंने कहा कि स्टॉर्म शैडो मिसाइलों के उपयोग और यूक्रेनी सेना के नए ब्रिगेडों को और प्रशिक्षण देने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा 68 मिलियन पाउंड का इस्तेमाल रडार समेत वायु रक्षा उपकरणों के लिए किया जाएगा और 39 मिलियन पाउंड की लागत से 1 हजार काउंटर-ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली यूक्रेनी सेना को आपूर्ति की जाएगी.

हेली ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेनी सैनिकों के लिए ब्रिटिश धरती पर प्रमुख सहयोगियों के साथ चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी बढ़ावा देगा, जिसे ऑपरेशन इंटरफ्लेक्स के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत 2022 के मध्य से 51 हजार रंगरूटों को प्रशिक्षित किया गया.

Advertisement

उमेरोव ने ब्रिटेन को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि विशेष रूप से तोपखाने के लिए गोला-बारूद की स्थिर आपूर्ति हमारे रक्षा प्रयासों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि दोनों लोगों ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों के उपयोग के परिणामों की समीक्षा की थी, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. बता दें कि लंदन ने कीव को नवंबर में पहली बार रूस में ब्रिटेन द्वारा आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों को लॉन्च करने की हरी झंडी दी.i

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article