कैंसर से जूझ रहीं प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन, Video मैसेज जारी कर बोलीं-सर्जरी के बाद...

बुधवार को सामने आए वीडियो में राजकुमारी केट (Britain Princess Kate) काफी थकी हुई सी दिखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैंसर की बीमारी का पता चलना उनके लिए बड़े झटके जैसा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रिटेन के वेल्स की राजकुमारी को कैंसर.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने शुक्रवार को बताया कि वह कैंसर (Britain Princess Kate Cancer) से जूझ रही हैं. दरअसल लंबे समय से वह सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आ रही थीं, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. रॉयटर्स के मुताबिक, केट ने बताया कि टेस्ट से पता चला कि उनको कैंसर है. जनवरी में उनके पेट की बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला और तब से वह कीमोथेरेपी ले रही हैं. ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम की 42 साल की पत्नी केट ने कैंसर की बीमारी का पता चलने को उनके लिए बड़ा झटका बताया. दरअसल यह खबर ब्रिटिश शाही परिवार के लिए एक ताजा स्वास्थ्य झटका है. दरअसल किंग चार्ल्स का भी कैंसर का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रूस : मॉस्को के कंसर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने भीड़ पर बरसाई गोलियां, 60 की मौत | ISIS ने ली जिम्मेदारी

राजकुमारी केट को कैंसर, चल रहा इलाज

केट का जनवरी में दो हफ्ते में अस्पताल में कैंसर का इलाज चला. उनके कार्यालय की तरफ से सर्जरी सफल रहने क जानकारी दी गई थी. हालांकि केट ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि बाद के टेस्टों से से पता चला कि उनको कैंसर है. केट ने कहा कि फिलहाल वह ठीक हैं और पहले स्ट्रॉग भी हो रही हैं. केट ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम ने उनको कैंसर निवारक कीमोथेरेपी करने की सलाह दी. फिलहाल वह कीमोथैरेपी के शुरुआती चरण में हैं.

Advertisement

प्रिंसेज कैट का वीडियो मैसेज 

बुधवार को सामने आए वीडियो में केट काफी थकी हुई सी दिखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैंसर की बीमारी का पता चलना उनके लिए बड़े झटके जैसा है. विलियम और वह अपने परिवार की खातिर वह इसे निजी तौर पर हैंडल करने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. केट की सर्जरी के बाद पैरेस की तरफ से कहा गया था कि राजकुमारी ईस्टर के बाद तक आधिकारिक कामकाज करने की स्थिति में नहीं होंगी. बता दें कि केट काफी समय से पब्लिकली दिखाई नहीं दे रही थीं, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं. 

Advertisement

Advertisement

75 साल के किंग चार्ल्स का भी केट की तरह ही कैंसर का इलाज चल रहा है.  बकिंघम पैलेस ने फरवरी में इस बात का खुलासा किया था कि उनका कैंसर का इलाज चलने की वजह से वह लोगों के लिएअपनी रॉयल ड्यूटीज को नहीं निभा सकेंगे. उन्होंने चाल्स और केट के बारे में बात करते हुए कहा कि इस कठिन हालात में वह अपने पूरे परिवार को प्यार और समर्थन देते रहेंगे. 

Advertisement

प्रिंसेज केट की चल रही कीमोथैरेपी

पत्नी मेगन के साथ राॉयल फैमली से अलग रह रहे प्रिंस हैरी ने भी केट के सपोर्ट में मैसेज भेजा. उन्होंने कहा कि वह दोनों केट और परिवार के लिए स्वास्थ्य और इलाज की कामना करते हैं, और आशा करते हैं कि वे निजी तौर पर इससे निपटने में सक्षम होंगी. बता दें कि केट के कार्यालय, केंसिंग्टन पैलेस की तरफ से कहा गया है कि वह केट को कैन है कैंसर है, इस पर कोई जानकारी साझा नहीं करेंगे, क्यों कि राजकुमारी को इलाज की गोपनीयता का अधिकार है. वह अब ठीक हो रही हैं और उनकी कीमोथैरेपी कीमोथेरेपी फरवरी में ही शुरू हो 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar