ब्रिटेन : 3D प्रिंटेड हाथ ने शख्स के जीवन को बनाया आसान, बच्चपन में कट गई थी उंगलियां

इस कृत्रिम हाथ को ब्रिटिश कंपनी ओपन बायोनिक्स ने तैयार किया है. इस अत्याधुनिक डिवाइस की वजह से अब अली साइकिल तक भी चला पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृत्रिम हाथ ने अली जीवन को बनाया आसान
नई दिल्ली:

ब्रिटेन में 3D प्रिंटेड बॉयोनिक हैंड ने एक शख्स के जीवन को अब पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. बचपन में इस शख्स के हाथ की कुछ उंगलिया एक हादसे में कट गई थीं. इसके बाद से वह इस हाथ से कई काम नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब बॉयोनिक हैंड लगने की वजह से वह हर वो काम कर पा रहा है जिसे करने की वह पहले सोचता था. इस शख्स का नाम अली है. अली ने बताया कि हाथ की उंगलियां कटने की वजह से पहले कई लोग मेरा मजाक तक बनाते थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के अली के हाथ की चार उंगलियां मीट ग्राइंडर में जाने की वजह से बुरी जख्मी हो गई थी. जिन्हें बाद में काटकर अलग कर दिया गया था. लेकिन अब कृत्रिम हाथ लगने की वजह से अब उनका जीवन बेहद सरल हो गया है.   

"अब मैं कई चीजें कर पा रहा हूं"

मीडिया आउलेट के अनुसार हीरो गौंटलेट के इस्तेमाल से अब अली का जीवन बदल गया है. इस कृत्रिम हाथ को ब्रिटिश कंपनी ओपन बायोनिक्स ने तैयार किया है. इस अत्याधुनिक डिवाइस की वजह से अब अली ना सिर्फ साइकिल चला पा रहे हैं बल्कि अपने जीवन से जुड़े कई अन्य अहम कार्य भी कर पाने में सक्षम हैं. इसकी वजह से उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है. अली ने इस नए कृत्रिम हाथ का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि मुझे बाइक, साइकिल चलाना और उनसे जुड़ी हर चीज़ पसंद है. 

"बाइक के दस्ताने से होती थी पहले दिक्कत"

पहले, मैं बाइक के दस्ताने का उपयोग करता था, उसमें टिश्यू भरता था, और उसे हैंडलबार के चारों ओर पकड़ता था ताकि मैं स्टीयरिंग पर बेहतर नियंत्रण रख सकूं. इसे खोलने और बंद करने का काम मेरे कंधे से होता था. बाइक के दस्ताने का इस्तेमाल करना मेरे लिए बहुत भारी और असुविधाजनक था. मैंने एक दिन के बाद इसका उपयोग बंद कर दिया.  हीरो गौंटलेट के साथ, एक बार जब मैंने किसी चीज़ पर पकड़ बना ली, तो मुझे चला कि अब ये सबसे बेस्ट है. और मुझे इसी का इंतजार था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports