ब्राइट स्टार 2025 : मिस्र में भारतीय सेना का शानदार प्रदर्शन, 700 से ज्यादा जवान दिखा रहे दम

इस अभ्यास में 43 देशों की सेनाएं शामिल हो रही हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक एकजुटता का संदेश दे रही हैं. मिस्र और अमेरिका साल 1980 से इस तरह का अभ्यास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिस्र में भारतीय सेना दिखा रही ताकत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मिस्त्र में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार 2025 में भारतीय सेना भारतीय हथियारों के साथ भाग ले रही है.
  • भारतीय थलसेना के लगभग 700 जवान और अधिकारी इस युद्धाभ्यास में शामिल होकर युद्धकौशल साझा करेंगे.
  • यह अभ्यास आतंकवाद के खिलाफ 43 देशों की सेनाओं की सामूहिक एकजुटता और सहयोग का संदेश देता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मिस्र (Egypt) में आज से शुरू हुए बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार 2025 (Bright Star 2025) में भारतीय सेना आत्मनिर्भर भारत में बने हथियारों और तकनीक के साथ अपनी ताकत दिखा रही है. भारतीय थलसेना के करीब 700 जवान और अधिकारी इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं. यह युद्धाभ्यास 28 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा. इसमें भारतीय सेना मिस्र की सेना के साथ युद्धकौशल और रणनीति साझा करेगी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार आतंकवाद-रोधी अभियानों में सक्रिय भारतीय सेना इस बार विशेष रूप से लाइव ग्राउंड फायरिंग और कमांड पोस्ट एक्सरसाइज पर जोर दे रही है.

वैश्विक स्तर पर सहयोग,आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश

इस अभ्यास में 43 देशों की सेनाएं शामिल हो रही हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक एकजुटता का संदेश दे रही हैं. मिस्र और अमेरिका साल 1980 से इस तरह का अभ्यास कर रहे हैं. हर दो साल में होने वाला यह आयोजन थल, जल और वायु-तीनों सेनाओं के लिए सबसे बड़ा मंच माना जाता है.

भारत की भागीदारी

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस बार भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ही संयुक्त रूप से लाइव फायरिंग करेंगी. इसके अलावा भविष्य के युद्ध को देखते हुए ड्रोन तकनीक और हवाई हमलों की नई रणनीतियों का भी परीक्षण किया जाएगा. 

इस अभ्यास का मुख्य बिंदु जानें

  • तीनों सेनाओं की लाइव फायरिंग भी होगी, जिसमें संयुक्त क्षमताओं का प्रदर्शन दिखाया जाएगा.
  • कमांड पोस्ट अभ्यास होगा जिसमें योजना, निर्णय और परिचालन समन्वय को मजबूत करना होगा.
  • यहां विशेष ट्रेनिंग अभ्यास होगा जो आधुनिक युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा.
  • साथ ही समकालीन सैन्य अभियानों पर गहन चर्चा भी होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Katihar Police के दारोगा जी नप गए, रेस्टोरेंट में लड़का-लड़की को किया था टॉर्चर | Viral Video
Topics mentioned in this article