साउथ कोरिया में गिरा पुल, दो की मौत

दक्षिण कोरिया में गिरे इस पुल को लेकर स्थानीय मीडिया ने पुल के गिरने का फुटेज भी जारी किया है, जिसमें पुल का एक हिस्सा ढहता हुआ दिख रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
साउथ कोरिया में गिरा पुल, दो की मौत

दक्षिण कोरिया से पुल गिरने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण कोरिया में एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर एक पुल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया ने पुल के गिरने का फुटेज भी जारी किया है, जिसमें पुल का एक हिस्सा ढहता हुआ दिख रहा है. 

प्रशासन के अनुसार कई लोगों के मलबे में दबने की भी सूचना है. जिन्हें निकालने के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एएफपी को साउथ कोरिया के इंटेरियर मिनिस्टर ने बताया कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनकी स्थिति अभी सामान्य है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: यहां संविधान चलेगा मुगलिया फरमान नहीं: संसद में Anurag Thakur ने विपक्ष को घेरा
Topics mentioned in this article