BRICS ही नहीं पूरे विश्व में बज रहा भारत का डंका, समझिए क्यों हो रही इस कूटनीति की तारीफ

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit In Russia) में भी भारत रिश्तों की नई परिभाषा लिख रहा है. पुतिन के साथ बातचीत और हंसी-ठहाके और तनावपूर्ण रिश्तों के बीच जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत इस ओर इशारा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुनिया भर में क्यों बज रहा भारत का डंका.
दिल्ली:

रूस के कजान शहर में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (India In BRICS Summit) में भारत अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रहा है. ब्रिक्स ही नहीं पूरे विश्व में भारत की कूटनीति का डंका बज रहा है. ब्रिक्स में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और शी जिनपिंग समेत तमाम वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और अपनी बात मुखरता से रखी. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से मुख्य निष्कर्ष यह निकलकर सामने आया कि वैश्विक स्तर पर भारत की भू-राजनीतिक स्थिति सर्वश्रेष्ठ है.

 BRICS में भारत का किरदार

  • ग्लोबल साउथ में नेतृत्व की भूमिका
  • चीन के साथ रिश्तों को स्थिर करना 
  • जी7 में कनाडा को छोड़कर सभी के साथ मजबूत संबंध
  • रूस के साथ दोस्ती, पश्चिम से कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं.

भारत के संबंध लगभग हर देश से दोस्ती भरे

भारत को छोड़कर विश्व की कोई भी दूसरी प्रमुख अर्थव्यवस्था हर देश के साथ इतने दोस्तीपूर्ण संबंधों के करीब नहीं है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत ग्लोबल साउथ में नेतृत्व की भूमिका में उभरा है. चीन के साथ रिश्तों को स्थिर करना भी इसमें शामिल है. पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पांच साल बाद टेबल पर बातचीत हुई. दोनों ही नेताओं ने आपसी रिश्तों को और बेहतर करने और शांति बहाली पर जोर दिया. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते और बेहतर होंगे. 

Advertisement

भारत ग्लोबल साउथ के मुद्दों को उठा रहा 

जून में इटली के अपुलिया में आयोजित हुए जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल हुए थे. इस दौरान भारत ने ग्लोबल साउथ के मुद्दों को मुखरता से उठाया. सभी देशों के साथ उसके संबंधों में और मजबूती देखी गई. हालांकि इसमें कनाडा शामिल नहीं है. कनाडा के साथ पिछले साल से ही भारत के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. एक बार फिर से राजनयिक विवाद खड़ा हो गया है. 

Advertisement

भारत-रूस की दोस्ती का नया आयाम

रूस के साथ भारत के दोस्ताना संबंध किसी से छिपे नहीं हैं. पीएम मोदी पहले भी मॉस्को गए थे. इस दौरान पुतिन ने उनसे मुलाकात की थी. अब ब्रिक्स में एक बार फिर से भारत का डंका बज रहा है. राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच की दोस्ती और मजबूत बॉन्ड सभी देश देखते रह गए. पीएम मोदी और पुतिन ने न सिर्फ एक दूसरे से हाथ मिलाया बल्कि गले भी लगाया. इस दौरान अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देशों ने इसे देखा, लेकिन किसी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी. भारत के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim