ब्राजील : रियो डी जनेरियो में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही, 94 की मौत; 54 घरों को पहुंचा नुकसान

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने अपने मंत्रियों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का काम सौंपा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्राजील : रियो डी जनेरियो में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही (प्रतीकात्मक फोटो)
रियो डी जनेरियो:

रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) के उत्तर में ब्राजील के शहर पेट्रोपोलिस (Petropolis) में भारी बारिश और उसके बाद हुए भूस्खलन से काफी जान-माल की क्षति पहुंची है. गुरुवार को मीडिया के मुताबिक, करीब कम से कम 94 लोग मारे गए. स्पुतनिक न्यूज एजेंसी (Sputnik News Agency)ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि इस आपदा में 54 घर तबाह हो गए. 

Ukraine में फंसे भारतीयों के लिए India ने शुरू की 24 घंटे की Helpline, ईमेल पर भी ली जा सकेगी जानकारी

रूसी समाचार एजेंसी (Russian News Agency) ने G1 प्रसारक का हवाला देते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा सेवा (civil defence service) ने 24 लोगों को बचाया है,  जबकि 35 अन्य अब भी लापता हैं. गौरतलब है कि ब्राजील में मंगलवार को भारी बारिश हुई. बारिश के बाद से भूस्खलन और बाढ़ आ गई. न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने अपने मंत्रियों को पेट्रोपोलिस में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का काम सौंपा है. 

ये भी देखें-कितना कारगर है वयस्क कोविड-19 मरीजों के लिए नेज़ल स्प्रे, जानें हर जरूरी बात

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक
Topics mentioned in this article