बोरिस जॉनसन के समर्थक ने सुनक की ‘खतरनाक’ छवि रिट्वीट की, हाथ में चाकू लिए दर्शाया

ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस उस समय आलोचनाओं में घिर गई, जब उन्होंने पूर्व चांसलर ऋषि सुनक की ‘खतरनाक और अप्रिय’ छवि प्रदर्शित करने वाले एक चित्र को रिट्वीट किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी शामिल हैं. (फाइल फोटो)
लंदन:

ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस (Nadine Dorries) रविवार को उस समय आलोचनाओं में घिर गई, जब उन्होंने पूर्व चांसलर ऋषि सुनक की ‘खतरनाक और अप्रिय' छवि प्रदर्शित करने वाले एक चित्र को रिट्वीट किया. डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे सुनक के मुखर विरोधियों में शामिल हैं. वह जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कर रही हैं. 

उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा चित्र रिट्वीट किया, जिसमें जॉनसन रोमन नेता जूलियस सीजर की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जबकि सुनक को उनकी पीठ पर छुरा घोंपते दिखाया गया है. इसका संदर्भ सीजर के हत्यारे ब्रूटस से माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के सुनक का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स ने ‘स्काई न्यूज' से बातचीत में इस पोस्ट को बेहद ‘भयावह' करार दिया. उन्होंने कहा, “मुझे यह बहुत अप्रिय लगा है.”

डोरिस ने इससे पहले सुनक के महंगे पहनावे को लेकर उन पर निशाना साधा था. ब्रिटिश संस्कृति मंत्री ने सुनक पर अपने पूर्व बॉस (बोरिस जॉनसन) का ‘निर्मम तख्तापलट' करने का आरोप भी लगाया था. 

ये भी पढ़ें:

* ब्रिटेन: PM पद उम्मीदवार ऋषि सुनक के प्रचार अभियान को झटका, पूर्व उम्मीदवार ने लिज ट्रस का किया समर्थन
* Rishi Sunak और Liz Truss ने पार्टी के सख़्त सवालों के पहली बार दिए जवाब, रक्षा मंत्री ने किया इस नेता का समर्थन
* Rishi Sunak : "UK का PM बना तो यौन अपराधियों की आएगी शामत", महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए बताई योजना

Advertisement

UK पीएम की रेस में ऋषि सुनक सबसे आगे, पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे | पढ़ें

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu EXCLUSIVE: NDTV Originals में देखिए राष्ट्रपति भवन की ऐतिहासिक Library
Topics mentioned in this article