न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रहे विमान में बम की खबर, रोम किया गया डायवर्ट

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एक विमान को रोम में उतारा गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को बम की कथित धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. विमान को डायवर्ट कर रोम भेज दिया गया. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' वेबसाइट ने यह जानकारी दी है. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, (विमान में) बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया. विमान को सुरक्षित रोम के एक एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है. 

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था. हालांकिे इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया. 

रोम पहुंचने के बाद की जाएगी विमान की जांच 

जानकारी के मुताबिक, यह विमान रोम पहुंच चुका है और अब विमान की रोम में पड़ताल की जाएगी. अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया है. 

फेडरल एविएशन एडिमिनिस्‍ट्रेशन ने कहा, “अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 292 चालक दल द्वारा सुरक्षा को लेकर सूचना दिए जाने के बाद स्‍थानीय समायानुसार 23 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरी. 

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उड़ान की स्थिति के अनुसार, विमान संख्‍या एए 292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. 

Advertisement

सुरक्षा सर्वोच्‍च प्राथमिकता: अमेरिकन एयरलाइंस 

अमेरिकन एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हम अपने ग्राहकों को उनकी समझदारी के लिए धन्यवाद देते हैं. उधर, सोशल मीडिया पर सामने आए दृश्‍यों में बोइंग 787-9 विमान को रोम में उतरने से पहले इटली की वायुसेना के विमानों द्वारा घेरे दिखाया गया है. 

लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता फ्रांसेस्को गैरीबाल्डी ने कहा कि जैसे ही विमान में सवार 199 यात्रियों और चालक दल के सदस्य विमान से बाहर निकलेंगे, सुरक्षा जांच की जाएगी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP