बीच उड़ान मिली "बम की धमकी", लड़ाकू विमानों की निगरानी में उतरा Singapore Airlines का विमान

बाद में पता चला कि यह बम की धमकी झूठी थी. मंत्रालय ने बताया कि इस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बम की धमकी देने वाला 37 साल का आदमी सैन फ्रांसिस्को से फ्लाइट में बैठा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airlines) के विमान को लड़ाकू विमानों की निगरानी में चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा. बुधवार को इस यात्री विमान में एक यात्री ने बम की धमकी थी. सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक 37 साल का आदमी सैन फ्रांसिस्को से इस फ्लाइट में बैठा था. उसने दावा किया था कि उसके हैंड लगेज में एक बम है.  लेकिन बाद में पता चला कि यह बम की धमकी झूठी थी. मंत्रालय ने बताया कि इस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.  

सिंगापुर पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.  सिंगापुर एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और विमान से उतर गए हैं. उन्होंने इस घटना की कोई और जानकारी देने से मना कर दिया है.  

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article