थाईलैंड के टाक इलाके में मनाए जा रहे उत्सव के दौरान बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 39 घायल

प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस विस्फोट में मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैंकॉक:

थाईलैंड के टाक प्रांत में एक वार्षिक उत्सव के दौरान हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, 39 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी राज्य के स्थानीय अधिकारियों ने दी. प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस विस्फोट में मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पैतोंगटार्न ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को घटना की शीघ्र जांच करने, अपराधियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दिया है. साथ ही, अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगामी सभी त्योहारों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया है.

इससे पहले इस साल की शुरुआत में, थाईलैंड के दक्षिणी प्रांत सोंगखला में एक पार्क के पास सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो स्कूली बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए थे. घायलों में एक जिला सहायक प्रमुख, एक रक्षा स्वयंसेवक और ग्रामीण भी शामिल थे.

थाई सेना के रीजन 4 फॉरवर्ड कमांड ने फरवरी में कहा था कि उनका मानना ​​है कि दक्षिणी विद्रोहियों ने उस समय डिवाइस में विस्फोट किया जब एक पिकअप ट्रक उस स्थान से गुजरा. 

यह विस्फोट थाई सेना और विद्रोहियों के समूह के बीच झड़प के बाद हुआ. इसके बाद नाराथिवात प्रांत के एक पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध दक्षिणी विद्रोहियों को मार गिराया.

झड़प के बाद, सेना की दक्षिणी कमान के प्रवक्ता ने विद्रोही समूहों की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी.

थाईलैंड के मुख्यतः मलय-मुस्लिम जातीय बहुल याला, पट्टानी और नारथिवात प्रांतों में अलगाववादी विद्रोह ने 2004 से अब तक लगभग 7,000 लोगों की जान ले ली है. थाई सरकार शांति के लिए कई विद्रोही समूहों के साथ बातचीत कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire का ऐलान होते ही PM Modi से मिलने पहुंचे NSA Ajit Doval | Breaking News