कनाडा में आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए लॉरेंस विश्नोई गैंग... जानें कनाडा के पीएम से किसने की ये मांग

ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के प्रमुख डेविड एबी ने कहा, 'हर किसी को अपनी सुरक्षा के लिए किसी खतरे के बिना जीने का हक है. मैं प्रधानमंत्री कार्नी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को कनाडा में आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए कह रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के प्रमुख ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को आतंकवादी और आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए. यह बयान ऐसे समय में आया, जब कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन हो रहा है औ यह बयान एक गंभीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करता है जो न केवल कनाडा बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है.

ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के प्रमुख डेविड एबी ने कहा, 'हर किसी को अपनी सुरक्षा के लिए किसी खतरे के बिना जीने का हक है. मैं प्रधानमंत्री कार्नी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को कनाडा में आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए कह रहा हूं, जिससे पुलिस को कनाडाई लोगों से जबरन वसूली को रोकने और रोकने के लिए आवश्यक अतिरिक्त उपकरण मिलेंगे.'

लॉरेंस बिश्नोई का नाम अब खतरनाक गैंगस्टरों में गिना जाने लगा है .लॉरेंस बिश्नोई 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का में पैदा हुआ था. उसके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे. रंग गोरा-चिट्टा होने के कारण परिवार ने उसका नाम लॉरेंस रखा था. पुलिस रिकॉर्ड में लॉरेंस का नाम सतविंदर सिंह बल्लू है.

बीते दिनों में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने खालिस्‍तानी आतंकी सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती जेल में बंद है. 23 अगस्त 2023 को, उसे दिल्ली की जेल से निकालकर गुजरात पुलिस साबरमती जेल ले गई थी. तब से वह वहीं बंद है.
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon