आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने पर बिलावल भुट्टो ने जो 'खुलासा' किया, वो किसी के गले नहीं उतरेगा!

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को समर्थन दे रही पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने एक इंटरव्यू में कहा कि जहां तक मसूद अजहर का सवाल है तो हम उसे गिरफ्तार करने या उसकी पहचान करने में असमर्थ हैं... हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिलावल ने कहा कि हमें मसूद अजहर की लोकेशन नहीं पता, शायद वह अफगानिस्तान में है.
  • उन्होंने कहा कि भारत अजहर की जानकारी दे तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करेगा.
  • मसूद अजहर भारत का वॉन्टेड आतंकी है और कई बड़े हमलों में शामिल रहा है.
  • बिलावल ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में आजाद नहीं, हिरासत में है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी (पाकिस्तान पीपल्स पार्टी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर को लेकर ऐसा दावा किया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. बिलावल ने कहा है कि पाकिस्तान को नहीं पता कि मसूद अजहर कहां है. हो सकता है, वह अफगानिस्तान में हो. अगर भारत उसकी पाकिस्तान में लोकेशन के बारे में जानकारी देता है तो हम खुशी-खुशी उसे गिरफ्तार करेंगे.

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भारत के सबसे वॉन्टेड आतंकवादियों में से है. वह 2001 के संसद हमले, मुंबई के 26/11 अटैक, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले में शामिल रहा है. अजहर को संयुक्त राष्ट्र 2019 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर चुका है. 1999 में कंधार विमान अपहरण के बाद यात्रियों के बदले उसे रिहा किया गया था.

भारत लंबे समय से पाकिस्तान से मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को सौंपने की मांग करता रहा है. पाकिस्तान तमाम सबूतों के बावजूद इनके बारे में अनजान होने का दिखावा करता है. हाल ही में भारत ने पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर हेडक्वार्टर पर हमला किया था. जैश ने इस हमले में अजहर के 10 रिश्तेदार और चार करीबी सहयोगी मारे जाने की बात कबूली थी.

Advertisement

इतना सबकुछ होते हुए भी पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को समर्थन दे रही पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने मसूद अजहर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. अल जजीरा पर एक इंटरव्यू में बिलावल ने दावा किया कि हाफिज सईद पाकिस्तान में आजाद नहीं घूमता है और मसूद अजहर पाकिस्तान नहीं, अफगानिस्तान में हो सकता है.

Advertisement

हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुले घूमने को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए जब बिलावल से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यह सही नहीं है. तथ्यात्मक रूप से यह कहना सही नहीं होगा कि हाफिज सईद एक आजाद इंसान है. वह पाकिस्तान की हिरासत में है. जहां तक मसूद अजहर का सवाल है तो हम उसे गिरफ्तार करने या उसकी पहचान करने में असमर्थ हैं. अफगान जिहाद को लेकर उसके अतीत को देखते हुए हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है.

Advertisement

बिलावल ने आगे कहा कि अगर भारत सरकार हमें ये जानकारी देती है कि मसूद अजहर पाकिस्तान की धरती पर है तो हम खुशी-खुशी उसे गिरफ्तार करेंगे. लेकिन तथ्य यह है कि भारत सरकार ऐसा नहीं करती. इस पर पीपीपी नेता से जब पूछा गया कि पाकिस्तान भारत से इस तरह की सूचना मिलने का इंतजार क्यों कर रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि जब आप किसी देश के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करते हैं तो दोनों एकदूसरे के साथ अपनी चिंताएं साझा करते हैं. ऐसी ही सूचनाओं से हम लंदन, न्यूयॉर्क और पाकिस्तान में हमलों को नाकाम करने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

बिलावल ने आगे कहा कि जहां तक मसूद अजहर का सवाल है तो अगर वह अफगानिस्तान में है तो पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि जो काम नाटो नहीं कर पाया, वह करे. पश्चिम ने वहां की सत्ता ऐसे संगठन को सौंप दी है, जिसे पहले वह आतंकी कहता था. अब वही अफगानिस्तान के इंचार्ज हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दूल्‍हे सहित 8 की मौत
Topics mentioned in this article