गाजा पीस डील की बैठक रोक नेतन्याहू ने दोस्त पीएम मोदी से फोन पर की बात, जानिए क्यों कहा थैंक्यू

Gaza Peace Deal: इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमेशा से उनके घनिष्ठ मित्र रहे हैं और उनके बीच की मित्रता सदैव बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को रोकते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार, 9 अक्टूबर को फोन पर बात की. सुरक्षा कैबिनेट की यह बैठक बहुत अहम थी क्योंकि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना के तहत सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते पर चर्चा हो रही थी. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायली पीएम कार्यालय के हवाले से यह रिपोर्ट छापी है. फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर इजरायली पीएम को बधाई दी. इस बैठक के बाद इजरायल ने सीजफायर और बंधकों की रिहाई वाले समझौते पर मुहर लगा दी.

पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमेशा से उनके घनिष्ठ मित्र रहे हैं और उनके बीच की मित्रता सदैव बनी रहेगी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल राज्य के प्रति उनके समर्थन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और दोनों ने घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पीस प्लान के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया.

उन्होंने कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के 'पीस प्लान' के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है."

यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास सीजफायर: शांति के नोबेल के लिए हर पैंतरा फेल! ट्रंप साहब बहुत देर तो नहीं हो गई

Featured Video Of The Day
UP High Alert On Juma Namaz: जुमे के दिन यूपी में दिनभर रही सख्ती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही अलर्ट
Topics mentioned in this article