मिग-21 की सस्‍ती कॉपी था कॉलेज पर क्रैश हुआ F-7 BGI जेट! डील पर बांग्‍लादेश में हुआ था बड़ा बवाल 

सोमवार को बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एयरफोर्स का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 लोग इसमें घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक F-7 ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश होकर एक स्कूल में गिरा, जिसमें 19 लोग मारे गए.
  • हादसे में मारे गए अधिकांश लोग बच्चे थे जबकि करीब 100 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं.
  • F-7 BGI जेट चीन द्वारा बांग्लादेश को दिया गया था और इसकी खरीद 2004-05 में 16 जेट्स के लिए साइन हुई डील के तहत हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
ढाका:

सोमवार को बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एयरफोर्स का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया. एक स्‍कूल पर यह जेट क्रैश हुआ और हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 लोग इसमें घायल हैं. जान गंवाने वालों में ज्‍यादातर बच्‍चे हैं. यह एक ट्रेनर फाइटर जेट F-7 था और जिसे चीन ने बांग्‍लादेश को दिया था. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार एफ-7 बीजीआई ट्रेनर जेट ने दोपहर एक बजकर छह मिनट पर पर उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद वह कॉलेज परिसर में क्रैश होने के तुरंत ही बाद इसमें आग लग गई थी. 

16 जेट्स के लिए हुई थी डील 

अधिकारियों ने अब इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.  F-7 बीजीआई जेट्स को बांग्लादेश की एयरफोर्स आमतौर पर ट्रेनिंग मिशन के लिए करती है. बांग्‍लादेश ने साल 2004-05 में चीन के साथ इन जेट्स की डील की थी. उस समय बांग्‍लादेश की सरकार ने चीन के साथ 9.36 करोड़ डॉलर के साथ 16 जेट्स की डील को अंजाम दिया था. इन जेट्स की खरीद पर काफी हंगामा हुआ था. उस समय बांग्‍लादेश में खालिदा जिया की बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी (बीएनपी) की सरकार थी. डील पर रक्षा मंत्रालय का जिम्‍मा संभाल रहे हाफिज उद्दीन अहमद ने भी जवाब दिया था. उन्‍होंने कहा था कि फाइटर जेट की खरीद एक लगातार प्रक्रिया है. हालांकि उन्‍होंने खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार से नहीं बताया. 

क्‍या था इन्‍हें खरीदने का मकसद 

F-7 बीजीआई को चेंगदू J-7 का एक एडवांस्‍ड वर्जन माना जाता है. यह बात भी हैरान करने वाली है कि J-7 अपने आप में सोवियत दौर के मिग-21 की चाइनीज कॉपी था. मिग-21 को इतिहास में सबसे बड़े पैमाने में बनने वाले फाइटर जेट के तौर पर माना जाता है. चीन ने साल 2013 में J-7 सीरीज को बनाना बंद कर दिय था लेकिन उससे पहले ही उसने बांग्लादेश जैसे देशों को एडवांस्‍ड F-7 BGI वर्जन को एक्‍सपोर्ट करना शुरू कर दिया था. F-7 BGI को चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से खासतौर पर बांग्लादेश एयरफोर्स की जरूरतों के तहत एक कम लागत वाले, मल्‍टीरोल फाइटर जेट के तौर पर डेवलप किया था. बांग्लादेश ने अपने पुरानी फ्लीट को मॉर्डनाइज करने की कोशिशों के तहत 2011 और 2013 के बीच चीन से 16 F-7 BGI जेट खरीदे. 

Advertisement

F-7 BGI के खासियतें 

चीन के इस जेट की खूबियों के बारे में इंटरनेट पर ज्‍यादा जानकारी नहीं है लेकिन जो थोड़ी बहुत जानकारी उपलब्‍ध है उसके अनुसार- 

Advertisement
  • F-7BGI की अधिकतम स्‍पीड: मैक 2.2 है 
  • यह जेट हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, लेजर और GPS-गाइडेड बमों, ड्रॉप टैंकों के लिए 5 हार्डपॉइंट से लैस है. 
  • यूं तो यह एक ट्रेनर जेट है लेकिन इसे PL-5, PL-7, और PL-9 जैसी कम दूरी की मिसाइलों से लैस किया जा सकता है. 
  • यह जेट 3,000 पाउंड तक के बम और जीरो गाइडेंस वाले रॉकेट पॉड को ले जा सकता है, जिनमें चीनी लेजर-गाइडेड बम भी शामिल हैं. 
Featured Video Of The Day
वो 9 साल अस्पताल में 'जिंदा लाश' बनकर रहा, रोज आई मौत... Mumbai Blast के भुक्तभोगी को इंसाफ कब?