बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक F-7 ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश होकर एक स्कूल में गिरा, जिसमें 19 लोग मारे गए. हादसे में मारे गए अधिकांश लोग बच्चे थे जबकि करीब 100 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. F-7 BGI जेट चीन द्वारा बांग्लादेश को दिया गया था और इसकी खरीद 2004-05 में 16 जेट्स के लिए साइन हुई डील के तहत हुई थी.