बांग्लादेश: दो नाबालिग लड़कों के साथ दुष्कर्म के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल हन्नान ने बताया कि नूर इस्लाम के खिलाफ दो बच्चों के साथ दुष्कर्म और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ितों को चिकित्सा जांच के लिए शहीद जियाउर रहमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाल के दिनों में बांग्लादेश से कई दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं.
ढाका:

बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के विरोध में बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच, जमालपुर जिले के सरिसाबाड़ी उपजिला में एक मदरसे के शिक्षक को दो नाबालिग लड़कों के साथ दुष्कर्म के आरोप में रविवार को हिरासत में लिया गया. स्थानीय न्यूजपेपर 'द डेली स्टार' के अनुसार, आरोपी का नाम बोजलुर रहमान (30) है, जो मदरसे का वरिष्ठ शिक्षक है. एक पीड़ित की मां ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा पिछले दो महीनों से इस दुष्कर्म का शिकार हो रहा था, लेकिन उसने हाल ही में इस बारे में बताया. दूसरे पीड़ित बच्चे की मां ने कहा कि उनका 9 साल का बेटा चार महीनों से इस अत्याचार को झेल रहा था.

जब यह घटना सामने आई, तो स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर घंटों हिरासत में रखा. बाद में सेना ने हस्तक्षेप कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पीड़ित बच्चों को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे अलग, बोगुरा जिले के कहालू में भी दो बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल हन्नान ने बताया कि नूर इस्लाम के खिलाफ दो बच्चों के साथ दुष्कर्म और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ितों को चिकित्सा जांच के लिए शहीद जियाउर रहमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

हाल के दिनों में बांग्लादेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. शनिवार को सात जिलों में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के मामलों में कम से कम चार लोगों को जेल भेजा गया, एक को गिरफ्तार किया गया, और दो अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.

Advertisement

एक सप्ताह में छह बच्चों के साथ दुष्कर्म

इससे पहले इसी सप्ताह, छह अलग-अलग जिलों में छह बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. इन मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित बच्चों की उम्र छह से चौदह साल के बीच है. एक दुखद घटना में यौन उत्पीड़न की शिकार एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. बांग्लादेश में कई राजनीतिक दल और छात्र संगठन, कार्यवाहक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रहने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

मगुरा जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इसी हफ्ते, ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर इस बढ़ती हिंसा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों ने गृह मामलों के सलाहकार को हटाने और न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की.

Advertisement

यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है. लोग लगातार गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी को हटाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि वे देश में सुरक्षा बहाल करने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: Pakistan से हमेशा सिर्फ धोखा मिला- पीएम मोदी | Lex Fridman | Terrorist Attack |NDTV
Topics mentioned in this article