बंगबंधु के घर को किया खंडहर, अब मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज राजद्रोह में अंदर, बांग्लादेश में आखिर चल क्या रहा

बांग्लादेश में पुलिस ने फिल्म एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. ढाका की मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बांग्लादेश में पुलिस ने मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. मेहर को ढाका की मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मेहर देशद्रोह की साजिश रचने वालों में शामिल थीं. मेहर के पिता मोहम्मद अली बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े रहे हैं. वो सांसद भी रह चुके हैं.

कौन हैं मेहर अफरोज

मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली अवामी लीग से जुड़े हुए थे. वो जमालपुर जिले की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य थे. वो 1996 में रिजर्व सीट से संसद के लिए चुने गए थे. वो पिछला संसदीय चुनाव भी जमालपुर-5 सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

Advertisement

मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली अवामी लीग से जुड़े हैं. वो 1996 में सांसद भी चुने गए थे.

बांग्लादेश के अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कुछ स्थानीय लोगों और छात्रों की एक उग्र भीड़ ने जमालपुर के नारुंदी रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित मोहम्मद अली के घर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी. अली के घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने से पहले उग्र भीड़ ने शहर के कई इलाकों से होकर जुलूस निकाला था. अली के घर में आग लगाने से पहले भीड़ ने पत्थरबाजी भी की थी. 

Advertisement

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार क्या कर रही है

बुधवार को ढाका के धानमंडी और देश के दूसरे में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं पर चिंता जताई है. उनका यह बयान बांग्लादेश के संस्थापक माने जाने वाले शेख मुजीब उर रहमान के घर में हुई तोड़फोड़ के बाद आया है.शेख मुजीब उर रहमान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता थे. बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद शेख हसीना भारत आ गई थीं. उसके बाद से ही वो भारत में रह रही हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कई बार उन्हें सौंपने की मांग भारत से की है.  

ढाका के धानमंडी स्थित शेख मुजीब उर रहमान के घर में तोड़फोड़ करते लोग.

मोहम्मद युनूस के जनसंपर्क कार्यालय की ओर से छह फरवरी को जारी बयान में कहा गया है कि कुछ लोग और समुदाय देशभर में विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिशों को अंतरिम सरकार गहरी चिंता के साथ देख रही है. बयान में कहा गया है, "सरकार ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकेगी. अंतरिम सरकार आम नागरिकों के जीवन और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए तैयार है." सरकार ने इस काम में शामिल लोगों और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में नर्स का ये कैसा इलाज, बच्चे के गाल पर टांके की बजाय फेवीक्विक चिपका दिया

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में लगी आग से 22 टेंट जलकर हुए राख, मची अफरा-तफरी
Topics mentioned in this article