बांग्लादेश ने चुनाव से पहले जाकिर नाइक की एंट्री पर लगाई रोक, सुरक्षा और लॉजिस्टिक चिंताओं का हवाला

बांग्लादेश के इस यू-टर्न को देश में चुनावी स्थिरता बनाए रखने और संभावित रूप से भारत की सुरक्षा चिंताओं पर विचार करने के रूप में देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बांग्लादेश ने आगामी राष्ट्रीय चुनावों से पहले भारतीय मूल के इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को देश में एंट्री करने से अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. अधिकारियों ने इस फैसले के पीछे सुरक्षा और लॉजिस्टिक चिंताओं का हवाला दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश एक संवेदनशील चुनाव-पूर्व अवधि की ओर बढ़ रहा है.

यू-टर्न की वजह

शुरुआत में, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नाइक के दौरे को मंजूरी दे दी थी, जो कि पिछली शेख हसीना सरकार के रुख के उलट था. हसीना सरकार ने 2016 के ढाका आतंकी हमले के बाद नाइक के 'पीस टीवी' पर रोक लगा दी थी.पर अब गृह मंत्रालय की कानून-व्यवस्था कोर कमेटी की एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय को बदल दिया गया. अधिकारियों ने यह आकलन किया कि नाइक की उपस्थिति से भारी भीड़ जुट सकती है.

चुनावों से पहले सुरक्षा बल पहले से ही व्यस्त हैं, ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती संभव नहीं है. अधिकारियों का मानना ​​है कि नाइक की यात्रा से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने फैसला किया है कि नाइक के दौरे पर विचार चुनावों के बाद ही किया जाएगा.

भारत में वान्टेड

गौरतलब है कि जाकिर नाइक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषण देने के आरोपों में वान्टेड है और 2016 से मलेशिया में रह रहा है. भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. बांग्लादेश के इस यू-टर्न को देश में चुनावी स्थिरता बनाए रखने और संभावित रूप से भारत की सुरक्षा चिंताओं पर विचार करने के रूप में देखा जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi के हाइड्रोजन बम, कट्टा विवाद और Yogi का Mafia पर एक्शन | Bihar Elections