Pakistan में आने वाले हैं "बुरे दिन", वित्त मंत्री ने Imran Khan पर फोड़ा ठीकरा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार मुश्किल समय से गुजर रही है. :-  पाकिस्तान (Pakistan) के वित्त मंत्री

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pakistan के वित्त मंत्री ने देश की बुरी आर्थिक हालत के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया ( File Photo)
कराची:

पाकिस्तान (Pakistan) के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मािल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले तीन महीनों तक आयात पर प्रतिबंध जारी रखेगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि नकदी का संकट झेल रहे देश के लिए "बुरे-दिन" आने वाले हैं. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज  (Pakistan Stock Exchange) के एक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार मुश्किल समय से गुजर रही है.  

जियो टीवी ने इस्माइल के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PLM-N) सरकार के कार्यकाल में देश का बजट घाटा 1,600 अरब डॉलर था. बीते चार साल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार तले यह आंकड़ा बढ़कर 3,500 करोड़ डॉलर हो गया. चालू खाते का घाटा इतना अधिक होने पर कोई भी देश वृद्धि नहीं कर सकता, न ही स्थिरता रह सकती है।''

इस्माइल ने कहा, ‘‘मैं तीन महीने तक आयात बढ़ाने की इजाजत नहीं दूंगा और इस बीच हम नीति लाएंगे. वृद्धि कुछ हद तक प्रभावित तो होगी लेकिन कोई और विकल्प नहीं है.''

पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का आयात किया जबकि निर्यात 31 अरब डॉलर का किया था.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को देश को संभावित चूक से बचाना होगा और तात्कालिक एवं लघु अवधि के कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम सही रास्ते पर हैं लेकिन खराब दिन देखने पड़ेंगे. अगर हम तीन महीने के लिए आयात पर काबू पा लें, हम विभिन्न माध्यम से निर्यात बढ़ा सकते हैं.''

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article