B-2 बॉम्बर और लड़ाकू विमान.... अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर व्हाइट हाउस में कुछ ऐसा दिखा नजारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'व्हाइट हाउस' में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर भी हस्ताक्षर किए. इसके साथ अब यह बिल एक कानून बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दौरान व्हाइट हाउस के ऊपर गुजरे बी-2 बॉम्बर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी
  • बी-2 बॉम्बर्स ने व्हाइट हाउस के ऊपर फ्लाईपास्ट किया
  • ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर किए
  • हस्ताक्षर करने के साथ गी अब यह बिल एक कानून बन गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. साथ ही इस मौके पर अमेरिकी बी-2 बॉम्बर्स की झलक भी देखने को मिला. दरअसल व्हाइट हाउस के ऊपर से दो बी-2 बॉम्बर्स ने फ्लाईपास्ट किया. अमेरिका की प्रथम महिला और पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ, ट्रंप व्हाइट हाउस की बालकनी से इन्हें देखते हुए नजर आए. बी-2 बॉम्बर्स के अलावा एफ-35 और एफ-22 लड़ाकू विमान भी व्हाइट हाउस के ऊपर से गुजरे. बता दें कि बी-2 बॉम्बर्स विमान से ही हाल ही में ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया था. 

ट्रंप ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'व्हाइट हाउस' में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर भी हस्ताक्षर किए. इसके साथ अब यह बिल एक कानून बन गया है. यह बिल प्रतिनिधि सभा के पारित किए जाने के एक दिन बाद आया, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप के ऐतिहासिक कानून को अंतिम स्वीकृति मिल गई. स्वतंत्रता दिवस समारोह में ट्रंप ने कहा, " मैंने कभी देश में लोगों को इतना खुश नहीं देखा क्योंकि कई अलग-अलग वर्गों के लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इनमें सेना, आम नागरिक और विभिन्न प्रकार की नौकरियों से जुड़े लोग शामिल हैं."

राष्ट्रपति ट्रंप ने साउथ डकोटा से रिपब्लिकन सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और लुइसियाना से रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन को सराहा, जिन्होंने इस विधेयक को कांग्रेस के दोनों सदनों से पारित कराने में अहम भूमिका निभाई है. ट्रंप ने कहा, वह दोनों एक ऐसी टीम हैं, जिसे हराया नहीं जा सकता. ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की तारीफ की. उन्होंने इसे अमेरिका के 'नए स्वर्ण युग की शुरुआत' बताया.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: भगदड़ को लेकर पुलिस प्रशासन का आया बयान, बताई हादसे की वजह | Haridwar Police