ये कैसे निशान... अजरबैजान प्लेन क्रैश में रूस पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए हादसे की पूरी कहानी

कई रिपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, जो क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाते समय रूसी मिसाइल के हमले का शिकार हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब यह प्लेन बाकू से ग्रोज़नी जा रहा था. इस हादसे के एक दिन बाद कई रिपोर्ट्स में मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने शंका जाहिर की है कि हो सकता है इस विमान को रूस ने 'गलती' से मिसाइल से उड़ा दिया हो. इस विमान में 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे. जिसमें से 29 यात्री हादसे से बचकर निकल गए.

कई रिपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, जो क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाते समय रूसी मिसाइल या विमान भेदी हमले का शिकार हुआ है.

अजरबैजान एयरलाइन्स की विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी. विमान दुर्घटना की जांच जारी है. लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के बाहरी हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है. बताया जाता है कि मिसाइलों के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ है. क्लैश रिपोर्ट के वीडियो में विमान के बाहरी हिस्से में बड़े छेद दिखाई दिए.

जानकारी के मुताबिक अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. चेचन्या की राजधानी और कीव के रूस का प्रमुख लक्ष्य है.

'विमान रोधी गोलाबारी से मारा गया'
रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि विमान के मलबे में जो छेद पाए गए हैं, वे एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से हुए नुकसान के समान प्रतीत होते हैं. ऐसा अनुमान है कि विमान गलती से एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकरा गया होगा. 

Advertisement

कुछ सप्ताह पहले ग्रोज़्नी पर यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमले की रिपोर्ट सामने आई है.  इस घटना से यह संकेत मिलता है कि वहां तैनात रूसी वायु रक्षा बलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के एम्ब्रेयर 190 जेट को ड्रोन समझ लिया और उस पर हमला कर दिया. हालांकि, इसकी पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है.
 

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG