कजाकिस्तान से रूस जा रहे विमान को मार गिराया गया था... अजरबैजान एयरलाइंस का इशारा किस तरफ

विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के बाहरी हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है. बताया जाता है कि मिसाइलों के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान बुधवार को अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई थी. अजरबैजान एयरलाइंस ने आज इस घटना को लेकर बड़ी बात कही है. एयरलाइंस का कहना है कि कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की जांच के शुरुआती नतीजे 'बाहर से हमले' की ओर इशारा कर रहे हैं. अटकलों में इसे रूसी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा भी मार गिराया बताया जा रहा था.

10 रूसी हवाई अड्डों के लिए अपनी उड़ानों को सस्पेंड करने की घोषणा करते हुए, अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि ये फैसला बाकू-ग्रोज़नी उड़ान J2-8243 का संचालन करने वाले एम्ब्रेयर 190 विमान की दुर्घटना की जांच के शुरुआती नतीजों पर आधारित हैं.

Photo Credit: AP PTI

कई रिपोर्ट्स में मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने शंका जाहिर की है कि हो सकता है कि इस विमान को रूस ने 'गलती' से मिसाइल से उड़ा दिया हो. इस विमान में 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे.

Advertisement

विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के बाहरी हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है. बताया जाता है कि मिसाइलों के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ है. क्लैश रिपोर्ट के वीडियो में विमान के बाहरी हिस्से में बड़े छेद दिखाई दिए.

Advertisement
Advertisement

जानकारी के मुताबिक अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. चेचन्या की राजधानी और कीव रूस का प्रमुख लक्ष्य है.अनुमान है कि विमान गलती से एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकरा गया होगा.

Advertisement

कुछ सप्ताह पहले ग्रोज़्नी पर यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमले की रिपोर्ट सामने आई है. कहा जा रहा है कि इस घटना से ये संकेत मिलता है कि वहां तैनात रूसी वायु रक्षा बलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के एम्ब्रेयर 190 जेट को ड्रोन समझ लिया और उस पर हमला कर दिया.
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10