सिडनी के कातिल की मां बोली- मेरा बेटा अच्छा बच्चा है, आतंकी घटना में शामिल होने का नहीं भरोसा

Australia Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी ने छह साल पहले नवीद की इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध की जांच की थी. नवीद और उसके पिता ने मिलकर इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Australia Terrorist Attack: छह साल पहले नवीद और इस्लामिक स्टेट समूह के लिंक मिले थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हुई और लगभग चालीस घायल हैं
  • हमला करने वाले आतंकी बाप साजिद अकरम की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई जबकि आतंकी बेटा नवीद घायल है
  • नवीद की मां को भरोसा नहीं कि उनका बेटा ऐसा करेगा. उन्होंने कहा कि वो अच्छा बच्चा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार, 14 दिसंबर को हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया का सन्न करके रख दिया है. 15 मासूम लोगों की जान चली गई है जबकि लगभग 40 घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. एक यहूदी उत्सव के दौरान हुए इस जघन्य आतंकी ने वेरेना के लिए भी जिंदगी बदल दी है. उसके 50 वर्षीय के पति साजिद अकरम और 24 साल के बेटे नवीद अकरम ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है. पुलिस के जवाबी हमले में पति साजिद की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिस की गोलियों से घायल बेटा नवीद का इलाज चल रहा है. पूरी दुनिया ने नवीद को मासूम लोगों को मौत के घाट उतारते देखा लेकिन मां का कहना है कि उसका बेटा एक अच्छा बच्चा है.

मां वेरेना ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया है कि नवीद और साजिद यह कहकर निकले थे कि वो मछली पकड़ने के लिए जर्विस खाड़ी जा रहे हैं. वेरेना ने कहा, "उसने (रविवार को) मुझे फोन किया और कहा, मां, मैं बस तैरने गया था. मैं स्कूबा डाइविंग करने गया था. हम जा रहे हैं... अभी खाने के लिए, और फिर आज सुबह, और हम अब घर पर ही रहेंगे क्योंकि बहुत गर्मी है."

आतंकी हमले के बाद के कुछ घंटों में ही बंदूक के साथ नवीद की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. लेकिन वेरेना को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बेटा हिंसक गतिविधियों में शामिल हो सकता है. उन्होंने कहा, "उसके पास बंदूक नहीं है. वह बाहर भी नहीं जाता है. वह दोस्तों के साथ नहीं मिलता है. वह शराब नहीं पीता है, वह स्मोकिंग नहीं करता है, वह बुरी जगहों पर नहीं जाता है... वह काम पर जाता है, वह घर आता है, वह व्यायाम करने जाता है और बस इतना ही... कोई भी मेरे बेटे जैसा बेटा पाना चाहेगा... वह एक अच्छा लड़का है."

नवीद राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन जिस कंपनी में वह काम करता था, वह दिवालिया हो गई तो कुछ महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया. उसके पिता और मारे जा चुके आतंकी साजिद की फलों की दुकान थी. दोनों वेरेना, नवीद के भाई (20) और एक बहन (22) के साथ पश्चिमी सिडनी में एक घर में रहते थे, जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था.

6 साल पहले मिले थे ISIS से लिंक

ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी ने छह साल पहले नवीद की इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध की जांच की थी. ऑस्ट्रेलिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी. पीएम अल्बनीज का कहना है कि नवीद पहली बार अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी के ध्यान में आया था. तब उसकी जांच "दूसरों के साथ जुड़े होने के आधार पर" की गई थी. पीएम ने कहा कि खुफिया एजेंसी ने अपनी जांच (एसेसमेंट) में यह पाया यह कि उसके हिंसा में शामिल होने के किसी भी खतरे का कोई संकेत नहीं था और इसी लिए उसकी आगे जांच नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: कुरान-अरबी की पढ़ाई, पाकिस्तान से कनेक्शन... ऑस्ट्रेलिया पर आतंकी हमला करने वाले बाप-बेटे पर 10 बड़े खुलासे

Featured Video Of The Day
PM Modi को अपशब्द कहने को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नड्डा-रिजिजू के तीखे सवाल, Sonia से माफी की मांग
Topics mentioned in this article