भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन Covaxin को ऑस्ट्रेलिया ने यात्रा के लिए मान्यता प्रदान की है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रतिबंधों में भी ढील का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मीडिया रिलीज में कहा गया है, 'भारत बायोटेक इंडिया की ओर से निर्मित कोवैक्सीन और सिनोफॉर्म, चीन की निर्मित BBIBP-CorV को यात्रियों के टीकाकरण के लिए मान्यता होगी. कोवैक्सीन के लिए यह मान्यता 12 या इससे अधिक उम्र के यात्रियों के लिए और BBIBP-CorV के लिए 18 से 60 वर्ष के वैक्सीनेटेड यात्रियों के लिए होगी . '
इससे पहले Therapeutic Goods Administration (TGA) ने सिफारिश की थी कि केवल ऑस्ट्रेलिया मे उपयोग के लिए स्वीकृत टीके और भारत से कोविशील्ड और चीन से Sinovac की ओर से निर्मित टीके को यात्रा और अन्य प्रतिबंधों के उद्देश्यों के लिए मान्यता दी जानी चाहिए.भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ''फेरेल एओ ने ट्वीट किया, ‘‘टीजीए द्वारा कोवैक्सीन को मान्यता दे दी गई है.यात्रा उद्देश्य के लिए यह टीका मान्य होगा.''
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोमवार को फिर से खोल दी गई.लगभग 20 महीने के कठोर प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया।महामारी के बाद मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को बंद करने वाला ऑस्ट्रेलिया शुरुआती देशों में शामिल था.महामारी की शुरुआत के तुरंत बाद सरकार ने कहा था कि केवल नागरिकों और स्थायी निवासियों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी और उन्हें दो सप्ताह होटल में पृथक-वास से गुजरना होगा.