'पीठ में छुरा घोंपा' : ऑस्ट्रेलिया के सबमरीन डील रद्द करने से भड़का फ्रांस, US से मोल ले रहा टकराव

ऑस्ट्रेलिया ने पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन्स के लिए फ्रांस के साथ अरबों डॉलर का करार किया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों के लिए समझौता किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विश्व मंच पर अकेला पड़ता दिख रहा फ्रांस (फाइल फोटो)
पेरिस:

ऑस्ट्रेलिया द्वारा फ्रांस के साथ किए गए मेगा पनडुब्बी सौदे (Submarine Deal) को अचानक रद्द किए जाने के बाद फ्रांस और अमेरिका के बीच तकरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. पनडुब्बी डील रद्द होने से खफा फ्रांस, अमेरिका से टकराने का जोखिम भरा दांव लगा रहा है. हालांकि, इस मोर्चे पर बाकी देश फ्रांस के बचाव में नहीं खड़े दिख रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से इस मुद्दे पर बातचीत की भी तैयारी कर रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन्स के लिए 2016 में फ्रांस के साथ अरबों डॉलर का अनुबंध किया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों के लिए समझौता किया है. इस समझौते के कारण उसने फ्रांस के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है. जिसके बाद फ्रांस ने असाधाकरण कदम उठाते हुए वाशिंगटन और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था.  

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाने के लिए उसे न्यूक्लियर सबमरीन ज्यादा अच्छा विकल्प लगा. ऑस्ट्रेलिया ने चीन के मद्देनजर अमेरिका और ब्रिटेन के साथ नए त्रिपक्षीय गठबंधन का ऐलान किया है. 

Advertisement

अमेरिका और फ्रांस के बीच पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों आने वाले दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत करेंगे. 

Advertisement

इस बीच, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ली द्रियान ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जो मित्र देशों के बीच शायद ही इस्तेमाल की जाती हो. उन्होंने "झूठ बोलने" और "दोहरी चाल" चलने का आरोप लगाते कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस की "पीठ में छुरा घोंपा" गया है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क में इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ उनकी अब तक कोई बैठक निर्धारित नहीं है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* चीन के खिलाफ तीन देशों ने मिलाए हाथ, आस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बी देगा अमेरिका; फ्रांस नाराज
* पनडुब्बी सौदे पर रार : फ्रांस ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया से वापस बुलाए राजदूत

वीडियो: फ्रांस में राफेल सौदे की जांच, भारत में फिर खड़ा हुआ सियासी बवाल

Featured Video Of The Day
Ayodhya में Ram Mandir की बढ़ी सुरक्षा | PM Modi का उत्तराखंड दौरा | Bihar में महागठबंधन की बैठक
Topics mentioned in this article