Australia : विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर डूबने से 4 भारतीयों की मौत, छुट्टी मनाने गए थे

एंबेसी ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली घटना : विक्टोरिया के फिलिप आइलेंड पर 4 भारतीयों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों के परिवार को हमारी संवेदना व्यक्त करते हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जब्कि एक लड़की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के फिलिप आइलैंड पर बुधवार को चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई. एक लोकल मीडिया के मुताबिक चारों एक ही परिवार से थे. मृतकों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने खबर साझा की और कहा कि मेलबर्न में कॉन्सुलेट जनरल मृतकों के दोस्तों के साथ संपर्क में है. चारों विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड बीच पर छुट्टियां मनाने आए थे.

एंबेसी ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली घटना : विक्टोरिया के फिलिप आइलेंड पर 4 भारतीयों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों के परिवार को हमारी संवेदना व्यक्त करते हैं. @cgimelbourne टीम, मृतकों के दोस्तों के साथ संपर्क में है और उनकी हर तरह से सहायता कर रही है.''

news.com.au के मुताबिक फॉरेस्ट केव्स समुद्र तट पर चारों को बचाने की पहली कोशिश ऑफ-ड्यूटी लाइफगार्ड्स द्वारा बुधवार को लगभग 3:30 बजे की गई थी. इनमें से तीन की बीच पर ही मौत हो गई थी जब्कि एक लड़की को क्रिटिकल कंडीशन में मेलबोर्न के अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

विक्टोरिया पुलिस केरेन न्योहोम ने कहा, ''43 वर्षीय महिला ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही थी, जब्कि अन्य तीन मेलबर्न के पास ही रहते थे.''

फिलिप आइलैंड अपनी समुद्री गुफाओं और फॉरेस्ट गुफाओं के लिए मशहूर है. यह बीच इसलिए भी पर्यटकों के बीच अपने खतरनाक स्विमिंग स्पोर्ट्स के कारण भी काफी मशहूर है.

Featured Video Of The Day
Top International News 14 March: Putin on Ceasefire Proposal | Trump on Russia | Texas Jet Crash
Topics mentioned in this article