ऑस्ट्रेलिया की ईरान से क्यों ठनी? राजदूत को बाहर निकाला, 80 साल में पहली बार उठाया ये कठोर कदम

Australia expels Iran ambassador: ऑस्ट्रेलिया ने ईरानी राजदूत अहमद सादेघी को "पर्सोना नॉन ग्रेटा" घोषित किया. उन्हें और तीन अन्य अधिकारियों को सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलिया ने ईरान के राजदूत और तीन अधिकारियों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने ईरान के खिलाफ यहूदी विरोधी आगजनी हमलों के आरोप में कड़ा राजनयिक कदम उठाया है.
  • "अक्टूबर और दिसंबर 2024 में सिडनी और मेलबर्न में हुए दो यहूदी विरोधी आगजनी हमलों में ईरान का हाथ था"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेते हुए उसके राजदूत को निष्कासित कर दिया है. यानी उन्हें देश से बाहर निकाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह बड़ा कदम है क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार किसी देश के राजदूत को निष्कासित किया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से भी अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और तेहरान में अपने दूतावास को बंद कर दिया है, जो 1968 में खुला था.

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी और मेलबर्न में यहूदी विरोधी आगजनी हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को यह कदम उठाया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि हमारी खुफिया एजेंसियां इस "बेहद परेशान करने वाले निष्कर्ष" पर पहुंची हैं कि ईरान ने ऑस्ट्रेलिया के अंदर कम से कम दो यहूदी विरोधी हमलों को करवाया है, हमलों के पीछे ईरान का हाथ था.

कब हुए थे यह हमले?

प्रधान मंत्री अल्बानीज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अक्टूबर 2024 में सिडनी के बौंडी उपनगर (सबअर्ब) में मौजूद कोषेर कैफे में आग लगाने के पीछे तेहरान (ईरान की राजधानी) का ही हाथ था. उन्होंने खुफिया एजेंसी के निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा, तेहरान ने ही दिसंबर 2024 में मेलबर्न में एडास इजराइल सिनेगॉग पर एक बड़े आगजनी हमले का भी निर्देश दिया था.

दोनों हमलों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पीएम अल्बानीज ने कहा, "ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक विदेशी देश द्वारा की गई आक्रामकता के असाधारण और खतरनाक काम थे… वे सामाजिक एकता को कमजोर करने और हमारे समुदाय में कलह पैदा करने के प्रयास थे."

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ईरानी राजदूत अहमद सादेघी को "पर्सोना नॉन ग्रेटा" घोषित किया. उन्हें और तीन अन्य अधिकारियों को सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

पीएम अल्बानीज ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए भी कानून बनाएगा. विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, आस्ट्रेलियाई लोगों के हितों को आगे बढ़ाने के लिए ईरान के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखा जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के इस कदम का क्या असर होगा?

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ लेवी वेस्ट ने कहा कि ईरान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कार्रवाई का कोई भी बड़ा असर शायद ही होगा क्योंकि पहले से ही दोनों देशों के संबंध सीमित हैं. उन्होंने एएफपी को बताया, "मिडिल ईस्ट के अन्य देशों की तरह ईरान के साथ हमारे कोई रक्षा या खुफिया संबंध नहीं हैं."

ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इजरायल के दूतावास ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया, "यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम लंबे समय से वकालत कर रहे हैं."

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया में मौजूद ईरान के दूतावास ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: 15 मिनट, 2 धमाके और बलि का बकरा… पत्रकारों की हत्या के पीछे इजरायल की ‘खूनी साजिश' समझिए

Featured Video Of The Day
B Sudarshan Reddy ने Amit Shah के नक्सलवाद वाले आरोप पर दिया जवाब | V P Elections | Opposition
Topics mentioned in this article