पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर हमला, 9 आतंकी ढेर

पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर एक बयान भी जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि इस हमले में सेना को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान के एयरबेस पर आतंकी हमला
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकवादी हमला हुआ है. हालांकि, पाकितानी सेना ने इस हमले को असफल कर दिया है. पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर एक बयान भी जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि इस हमले में सेना को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जारी बयान में कहा गया है कि यह हमला चार नवंबर की सुबह किया गया था. 

पाकिस्तानी सेना ने जारी किया बयान

पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के बाद जारी अपने बयान में कहा है कि हमारी सेना ने असाधारण साहस और समय पर प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते हुए, 9 आतंकवादियों को बेस में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया गया. जबकि शेष 3 आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण घेर लिया गया. हालाँकि, हमले के दौरान पहले से ही ज़मीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन बाउज़र को भी कुछ क्षति पहुंची है.

क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है. पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Advertisement

पहले भी हुए हैं ऐसे हमले

बता दें कि पाकिस्तान में किया गया यह कोई पहला हमला नहीं है. पाकिस्तान से सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में इसी साल फरवरी में अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया था. इसके बाद अर्धसैनिक बलों और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. इस हमले में दो आतंकी ढेर कर दिए गए थे जबकि कुछ आम नागरिकों की भी इस हमले में मौत हो गई थी. 

Advertisement

कराची पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में पुष्टि किया था कि कराची पुलिस प्रमुख के मुख्यालय पर हमला हुआ है. कराची के पुलिस प्रमुख जावेद ओदहो ने भी एक ट्वीट कर पुष्टि किया था कि उनके कार्यालय पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

आतंकवादियों ने पहले कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय की इमारत के मुख्य परिसर में आधे दर्जन हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए थे. पुलिस के एक सूत्र ने बताया था कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है. हमलावरों को घेरने के लिए जिले और इलाके की सभी मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pakistan के साथ खड़ा हुआ China | पाकिस्तानी नागरिकों के लिए डेडलाइन खत्म | Pahalgam