US में एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री के सामान से बरामद हुए उपले, वहां पर इस पर बैन

भारतीय यात्री जिस बैग में उपले लाया था, उसे हवाईअड्डे पर ही छोड़ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों को वाशिंगटन डीसी के उपनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारत से लौटे एक यात्री के सामान से उपले बरामद हुए हैं. भारतीय यात्री जिस बैग में उपले लाया था, उसे हवाईअड्डे पर ही छोड़ गया था. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में उपलों पर प्रतिबंध है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे अत्यधिक संक्रामक मुंहपका-खुरपका रोग हो सकता है.

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने बताया कि इन्हें नष्ट कर दिया गया है.

विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यह गलत नहीं लिखा गया. सीबीपी कृषि विशेषज्ञों को एक सूटकेस में से दो उपले बरामद हुए हैं.' बयान के अनुसार, यह सूटकेस चार अप्रैल को ‘एअर इंडिया' के विमान से लौटै एक यात्री का है. 

अमेजन ग्राहक ने खाया उपला, बताया कैसा था स्वाद, इंटरनेट पर वायरल हो रहा रिव्यू

सीबीपी के बाल्टीमोर ‘फील्ड ऑफिस' के ‘फील्ड ऑपरेशंस' कार्यवाहक निदेशक कीथ फलेमिंग ने कहा, ‘मुंहपका-खुरपका रोग जानवरों को होने वाली एक बीमारी है, जिससे पशुओं के मालिक सबसे ज्यादा डरते हैं... और यह सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा के कृषि सुरक्षा अभियान के लिए भी एक खतरा है.'

कोरोना वायरस पर प्रेस कांफ्रेंस में जलाए गए 'गोबर के उपले', कॉलेज स्टूडेंट्स बोले- 'हवा हो जाती है स्वच्छ...'

सीबीपी ने कहा कि उपलों को दुनिया के कुछ हिस्सों में एक महत्वपूर्ण ऊर्जा और खाना पकाने का स्रोत भी बताया गया है. इसका इस्तेमाल कथित तौर पर ‘स्किन डिटॉक्सीफायर‘, एक रोगाणुरोधी और उर्वरक के रूप में भी किया जाता है. सीबीपी के अनुसार, इन कथित फायदों के बावजूद मुंहपका-खुरपका रोग के खतरे के कारण भारत से यहां उपले लाना प्रतिबंधित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article