चाड के दो मुख्य शहरों में प्रदर्शन के दौरान कम से कम 60 लोगों की मौत

डेबी बीते साल दशकों तक चाड की सत्ता संभालने वाले अपने पिता की हत्या के बाद अंतरिम नेता चुने गए थे. गुरुवार का प्रदर्शन उनके कार्यकाल का अब तक का सबसे हिंसक प्रदर्शन था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एनजमीना:

चाड में अंतरिम नेता महामत इदरिस डेबी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को हुई हिंसा के बाद प्राधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया है. चाड सरकार के प्रवक्ता अजीज महामत सालेह ने बताया कि राजधानी एनजमीना में हिंसा में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

हालांकि, एनजमीना में सरकार विरोधी मार्च का आयोजन करने वालों ने सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 40 लोगों के मारे जाने की बात कही है. वहीं, चाड के दूसरे सबसे बड़े शहर मोउनदोउ के मुर्दाघर के एक अधिकारी के अनुसार, शहर में 32 अन्य प्रदर्शनकारी मारे गए हैं.

डेबी बीते साल दशकों तक चाड की सत्ता संभालने वाले अपने पिता की हत्या के बाद अंतरिम नेता चुने गए थे. गुरुवार का प्रदर्शन उनके कार्यकाल का अब तक का सबसे हिंसक प्रदर्शन था. अप्रैल 2021 में देश के उत्तर में युद्ध के मैदान में चाड के सैनिकों से मिलने पहुंचे तत्कालीन राष्ट्रपति इदरिस डेबी इटनो की विद्रोहियों ने हत्या कर दी थी. 

यह भी पढ़ें -
-- रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और वित्‍त मंत्री पर कसा तंज

-- सुप्रीम कोर्ट ने HIV पॉजिटिव पूर्व-सैनिक का इलाज बेस अस्पताल में करने का दिया आदेश

VIDEO: संगरूर में CM मान के घर के बाहर किसान यूनियन का प्रदर्शन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत, Delegation में कांग्रेस भी
Topics mentioned in this article