ईरान में पिछले 6 हफ्तों में 14,000 लोग हुए गिरफ्तार, हिजाब विरोधी प्रदर्शन 'बन रहे क्रांति' : संयुक्त राष्ट्र

ईरान (Iran) में कई कार्यकर्ता, विशेषज्ञ इन हिजाब विरोधी प्रदर्शनों (Anti-hijab Protests) को राष्ट्रीय क्रांति का नाम दे रहे हैं और इसे ईरानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बता रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की हिजाब पुलिस की हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के थे प्रदर्शन (File Photo)

ईरान (Iran) में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों (Anti Hijab Protests) के दौरान पिछले 6 हफ्तों में कम से कम 14,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईरान में यह प्रदर्शन 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) की हिजाब पुलिस की हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के थे. संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 हफ्तों में हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मिलाकर कुल 14,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता, छात्र, वकील, पत्रकार और सिविल सोसायटी एक्टिविस्ट भी शामिल हैं." बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में ईरान में मानवाधिकारों पर विशेष रेपोटर जावेद रहमान (rapporteur) ने यह जानकारी दी.  

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसक कार्रवाई में कम से कम 277 लोग मारे गए हैं. रहमान ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में दिए एक बयान में यह जानकारी दी.  

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े विभिन्न मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्ट के आधार पर हैं लेकिन ईरानी सरकार के अलावा सामने आए किसी भी आंकड़े की सटीकता बताना संभव नहीं है. कई संगठन अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं.  

Advertisement

रहमान ने फिलहाल जारी प्रदर्शनों से जुड़े मामले में एक हजार लोगों पर सार्वजनिक मुकदमें चलाने के ईरान सरकार के फैसले का भी जिक्र किया. साथ ही बताया कि कुछ लोगों पर मृत्यु दंड वाले आरोप भी लगाए गए हैं.   

Advertisement

ईरान में कई कार्यकर्ता, विशेषज्ञ इन विरोध प्रदर्शनों को राष्ट्रीय क्रांति का नाम दे रहे हैं और इसे ईरानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बता रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने