यूक्रेन के चेरनीहीव शहर पर रूसी हवाई हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत : जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों में अपनी लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "हमें अपने सहयोगियों से पर्याप्त प्रतिबद्धता और उस प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करने वाली पर्याप्त सहायता की जरूरत है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने के बाद पश्चिमी सहयोगियों से हवाई सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने की अपील की है. जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, "यदि यूक्रेन को पर्याप्त हवाई सुरक्षा मिली होती और यदि दुनिया रूसी आतंकवाद से लोहा लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होती तो ऐसा नहीं होता."

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों में अपनी लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "हमें अपने सहयोगियों से पर्याप्त प्रतिबद्धता और उस प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करने वाली पर्याप्त सहायता की जरूरत है."

क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि चेरनीहीव शहर के केंद्र के पास तीन मिसाइलें गिरीं और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. चेरनीहीव कीव से लगभग 150 किमी उत्तर में स्थित है और रूस की सीमा से ज्यादा दूर नहीं.

फरवरी 2022 में जब रूसी सेना ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था, तो चेरनीहीव पर हमला किया था लेकिन कब्जा नहीं किया गया. पिछले दो साल में इस शहर ने कई रूसी हवाई हमले झेले हैं.
 

ये भी पढ़ें:- 
पाकिस्तान में बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं में कम से कम 71 लोगों की मौत, 67 घायल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result के बाद PM Modi और Devendra Fadnavis की तुलना क्यों होने लगी?
Topics mentioned in this article