“एस्ट्रोनॉमर को आज दुनिया जानती है”: नए CEO ने बताया Coldplay का किस कैम मोमेंट कैसे बना आपदा में अवसर

Coldplay Kiss Cam Viral Video: कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) अपनी कंपनी की HR हेड के साथ रोमांटिक पोज में दिखे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coldplay Kiss Cam Viral Video: एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को इस्तीफा देना पड़ा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वीडियो वायरल होने के बाद इस्तीफा देना पड़ा है.
  • कंपनी के अंतरिम CEO पीट डेजॉय ने जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि आज एस्ट्रोनॉमर एक घरेलू नाम बन गया है.
  • पीट डेजॉय ने कहा कि यह विवाद कंपनी के लिए अप्रत्याशित था लेकिन अब वे टीम और ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी कंपनी की HR हेड के साथ वीडियो वायरल होने और लगातार मीम्स बनने के बाद अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन इस पूरे विवाद में लगता है कि कंपनी के लिए यह आपदा एक अवसर में भी बदल गया है. कम से कम कंपनी के अंतरिम CEO और को-फाउंडर पीट डेजॉय इसे इसी तरह देख रहे हैं. पीट डेजॉय ने जिम्मेदारी संभालने के बाद अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया है और इस घटना से आगे बढ़कर इस टेक स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि “हमारी टीम के लिए इस तरह स्पॉटलाइट में आना असामान्य और अवास्तविक रहा है और, यह सही है कि मैंने कभी नहीं चाहा था कि ऐसा हो, लेकिन अब एस्ट्रोनॉमर एक घरेलू नाम बन गया है.”

लिंक्डइन पर एस्ट्रोनॉमर के अंतरिम CEO पीट डेजॉय ने लिखा है, “विकेंड में, मैंने एस्ट्रोनॉमर में अंतरिम CEO की भूमिका में कदम रखा, एक ऐसी कंपनी जिसे बनाने में मैंने गर्व से अपना पूरा पेशेवर जीवन लगा दिया…”

“पिछले कुछ वर्षों में, हमारे बिजनेस में अविश्वसनीय वृद्धि हुई है. जो कभी अपाचे एयरफ्लो वाली कंपनियों की मदद करने का मिशन था, वह अब बहुत अधिक में बदल गया है… पिछले कुछ दिनों की घटनाओं ने मीडिया का ध्यान इस हद तक आकर्षित किया है कि डेटा और AI दुनिया के हमारे छोटे से कोने में स्टार्टअप्स की तो बात ही छोड़ दें, कुछ कंपनियों को ही इसका सामना करना पड़ता है. हमारी टीम के लिए स्पॉटलाइट असामान्य और अवास्तविक रही है और, हालांकि मैंने कभी नहीं चाहा था कि ऐसा हो, एस्ट्रोनॉमर अब एक घरेलू नाम है.”

उन्होंने लिखा है कि “मैं अपने लोगों की देखभाल करने और अपने ग्राहकों को सेवाएं देने की पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस भूमिका में कदम रख रहा हूं. एस्ट्रोनॉमर की नींव मजबूत बनी हुई है…”

क्या है विवाद?

दरअसल बुधवार को मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में कोल्डप्ले का एक कॉन्सर्ट हो रहा था. इस दौरान किस कैम (जिसमें दर्शकों पर फोकस करके उन्हें किस करने को कहा जाता है) ने स्टैंड में एक पुरुष और एक महिला को एक दूसरे के बांह में खोए हुए देखा. लेकिन वो दोनों खुद को बड़े स्क्रीन पर देखकर सहम से जाते हैं. जहां पुरुष ने खुद को फ्रेम से बाहर कर लिया वहीं महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया. पता चला कि किस कैम में रिकॉर्ड हुआ पुरुष एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और जो महिला नजर आ रही थी वो कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट थी. दावा किया जाने लगा कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है क्योंकि दोनों की अलग अलग इंसान के साथ शादी हो रखी है. विवाद बढ़ा और पूरी दुनिया में इसपर मीम्स बनने लगे. आखिर में एंडी बायरन ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

यह भी पढ़ें: कोल्‍डप्‍ले का एक किस कैम मोमेंट और अर्श से फर्श पर आ गए एंडी बायरन, जानें कैसा रहा है करियर और कितनी है नेट वर्थ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत