VIDEO: बाल-बाल बचीं अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति, घर के बाहर ही सिर पर तानी पिस्तौल, नहीं चल पाई गोली

गिरफ़्तार व्यक्ति ब्राज़ील का बताया गया है. जिसकी उम्र 35 साल है. रिपोर्ट ये भी है कि उसने ट्रिगर दबाया लेकिन मिस-फ़ायर हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर हमला
आरोपी को किया गया गिरफ़्तार
आरोपी की आयु 35 साल की है

अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर (Cristina Fernandez de Kirchner) एक हमले में बाल- बाल बचीं हैं. दरअसल जब क्रिस्टीना किर्चनर अपने समर्थकों का अभिवादन ले रही थीं. तब एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षा मंत्री अनिबाल फर्नांडीज ने ये जानकारी दी. वहीं इस घटना की फुटेज कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित की गई. वीडियो में आरोपी उपराष्ट्रपति के सिर पर बंदूक ताने नजर आ रहा है.ये घटना उस समय हुई जब वह ब्यूनस आयर्स में अपने घर ले जा रही कार से बाहर निकल रही थी.

गिरफ़्तार व्यक्ति ब्राज़ील का बताया गया है. जिसकी उम्र 35 साल है. रिपोर्ट ये भी है कि उसने ट्रिगर दबाया लेकिन मिस-फ़ायर हो गया. वहीं फर्नांडीज ने कहा कि फोरेंसिक पुलिस कर्मी अब अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उंगलियों के निशान का विश्लेषण करेंगे. पिछले हफ्ते से सैकड़ों कार्यकर्ता क्रिस्टीना किर्चनर के घर के सामने जमा हुए हैं, उनपर धोखाधड़ी का आरोप है. किर्चनर सीनेट की अध्यक्ष हैं और उन्हें संसदीय उन्मुक्ति (parliamentary immunity) प्राप्त है. 

साल के अंत में केस का फैसला आने की उम्मीद है. यहां तक ​​कि अगर वह दोषी ठहराई जाती हैं , वह तब तक जेल नहीं जाएगी जब तक कि देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उनकी सजा की पुष्टि नहीं की जाती या वह 2023 के अंत में अगले चुनावों में अपनी सीनेट सीट नहीं खो देती है. (AFP इनपुट के साथ)...

Advertisement

ये भी पढ़ें- बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अब तक के 'सबसे खराब' प्रधानमंत्री : सर्वेक्षण 

VIDEO: देश को आज मिलेगा पहला स्वदेशी INS Vikrant, जानें क्या है इसमें खास

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है
Topics mentioned in this article