यूक्रेन-रूस युद्ध में 15000 रूसी सैनिक मारे गए... (फाइल फोटो)
संयुक्त राज्य अमेरिका का अनुमान है कि यूक्रेन-रूस युद्ध में अब तक 150000 लोग मारे गए हैं और करीब 45000 लोग घायल हुए हैं. सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने बुधवार को कहा कि कीव में मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं रहा.
रायटर्स में छपी खबर के मुताबिक- बर्न्स ने कोलोराडो में एस्पेन सिक्योरिटी फोरम में कहा कि अमेरिकी इंटेलिजेंस के अनुमान के मुताबिक- 15000 (रूसी सैनिक) मारे गए हैं और करीब 45000 घायल घायल हुए हैं.
"और, यूक्रेन को भी नुकसान हुआ है - शायद उससे थोड़ा कम, लेकिन वहां भी मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं रहा.
ये Video भी देखें : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक 5वें राउंड में भी रहे टॉप पर
Featured Video Of The Day
Old And Used Car Selling पर 18% GST पर Nirmala Sitharama हुईं Troll! लेकिन असली सच क्या है? समझिए